विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2018

Valentine's Day पर आया October का एक और टीजर, वरुण ने नए लुक की डाली Pic

वरुण धवन की अगली आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' का एक और टीजर रिलीज किया जा चुका है.

Valentine's Day पर आया October का एक और टीजर, वरुण ने नए लुक की डाली Pic
फिल्म 'अक्टूबर' के एक सीन में वरुण धवन
नई दिल्ली: वरुण धवन की अगली आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' का एक और टीजर रिलीज किया जा चुका है. इस टीजर में वरुण धवन वादियों में खड़े हुए दिख रहे हैं, वहीं फिल्म की एक्ट्रेस बनिता संधू दरवाजे के पास खड़ी हुईं दिखाई दे रही हैं. दोनों ही कुछ मायूस नजर आ रहे हैं. फिलहाल टीजर देखने के बाद लोग फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर टीजर रिलीज करते हुए वरुण धवन ने लिखा कि 'अक्टूबर' फिल्म जो मेरे दिल के काफी करीब है. वरुण ने एक और फोटो डाली है जोकि इसी फिल्म की है, लेकिन उन्होंने इस फोटो को ट्वीटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बनाई है.

इस बार अप्रैल में आ रहा है 'अक्टूबर', लेकिन ऐसा क्यों? Video देखकर खुद समझें
देखें टीजर-


बता दें कि इस लव-स्टोरी को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. 'अक्टूबर' में वरुण धवन के साथ नई नवेली एक्ट्रेस बनिता संधू नजर आएंगी. फिल्म को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में शूट किया गया है, और फिल्म का आखिरी शूट को मनाली में अंजाम दिया गया. फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.
 बनिता संधू के बारे में फिल्म डायरेक्टर शूजित ने बताया कि लव स्टोरी में हमेशा नई जोड़ी देखना मजेदार होता है क्योंकि यह एकदम नई तरह की कैमिस्ट्री होती है. यही वजह है कि मैंने वरुण के अपॉजिट नए चेहरे को चुना. वे मेरे साथ एक विज्ञापन में पहले भी काम कर चुकी हैं.

VIDEO: प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: