विज्ञापन

रेखा-अमिताभ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई, 1 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने कमाए थे 26 करोड़ रुपये, साउथ ने भी किया कॉपी...

अमिताभ बच्चन की साल 1978 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उन्हें सिनेमा का सुपरस्टार बनाया था.

रेखा-अमिताभ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई,  1 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने कमाए थे  26 करोड़ रुपये, साउथ ने भी किया कॉपी...
इस फिल्म ने बनाया था अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार
नई दिल्ली:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 60 के दशक अंत में फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था. सिनेमा में बिग बी को 5 दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है और आज भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. अपने शुरुआती करियर में अमिताभ बच्चन को कई फ्लॉप फिल्मों का मुंह देखना पड़ा था और फिर एक वक्त ऐसा आया, जब वह सिनेमा छोड़ वापस घर जा रहे थे, तभी उन्हें सलीम-जावेद की लिखी फिल्म जंजीर (1973) ऑफर हुई. इसके बाद शोले (1975) आई और बिग बी स्टार बन गए. कहते हैं, जंजीर से अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बने, लेकिन नहीं साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर ने बिग बी को सुपरस्टार बनाया है.

टिकट विंडो पर लगी थी लंबी लाइन

मुकद्दर का सिकंदर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 70 के दशक में यह फिल्म शोले और बॉबी के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म इतनी बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी कि दर्शकों को टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा था. कभी-कभी लाइन इतनी लंबी हुआ करती थी कि दर्शकों का रातभर तक टिकट विंडो पर नंबर नहीं आता था. यह एक क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ विनोद खन्ना, राखी, रेखा, अमजद खान, रंजीत, कादर खान, निरुपा रॉय समेत कई स्टार्स थे.

बजट की कई गुना कमाई

बता दें, मुकद्दर का सिकंदर का बजट 10 मिलियन यानी 1 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. 182 मिनट की यह फिल्म 27 अक्टूबर 1978 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के तेलुगु में प्रेमा तंरगलु (1980) और तमिल में अमारा कावियम (1981) नाम से रीमेक बना था. यह आखिरी फिल्म थी जब अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना एक साथ दिखे थे.  इस फिल्म में कल्याण जी आनंद जी का म्यूजिक और फिल्म के सभी गाने हिट थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com