बॉलीवुड की कुछ ऐसी आइकोनिक फिल्म्स बनी जिनका हर एक किरदार अमर हो गया, उनमें सबसे ऊपर किसी फिल्म का नाम आता है तो वो है शोले. शोले का हर किरदार अपनी अलग पहचान रखता है. चाहे डाकू गब्बर सिंह हो या फिर बसंती, जय, वीरू या फिर ठाकुर बलदेव सिंह. ठाकुर का किरदार संजीव कुमार ने निभाया था और क्या खूब निभाया. बिना हाथ वाले ठाकुर जिस तरह आखिर में गब्बर का सिर कुचलता है और जिस तरह अपने दमदार डायलॉन्स से छा जाता है. आज दर्शक इस रोल के लिए किसी भी दूसरे स्टार की कल्पना नहीं कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजीव कुमार इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.
ये एक्टर से पहली पसंद
साल 1975 में आई फिल्म शोले में ठाकुर बलदेव सिंह के किरदार के लिए संजीव कुमार से पहले दिलीप कुमार को अप्रोच किया गया था. लेकिन दिलीप कुमार के मना करने बाद इस रोल का ऑफर संजीव कुमार के पास आया. फिल्म के राइटर सलीम खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
दिलीप कुमार ने ठुकरा दिया था ऑफर
इंडियन एक्सप्रेस में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठाकुर बलदेव सिंह के रोल के लिए दिलीप कुमार ही पहली पसंद थे. फिल्म के राइटर सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिलीप कुमार ने इस रोल को यह कहकर इंकार कर दिया था कि इस कैरेक्टर में वराइटी नहीं है. लेकिन जब फिल्म बनी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो दिलीप कुमार को काफी पछतावा भी हुआ. ये बात खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ही बताई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं