
Nora Fatehi Dance Video: नोरा फतेही का धमाकेदार वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- नोरा फतेही का डांस वीडियो हुआ वायरल
- रेड टॉप में किया धमाकेदार डांस
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने धमाकेदार डांस और अंदाज से सबके होश उड़ा देती हैं. एक बार फिर नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुए अपने गाने 'पपेटा' पर अलग ही अंदाज में डांस कर रही हैं. इस वीडियो को डांस प्लस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में नोरा फतेही 'द पपेटा चैलेंज (The Papeta Challenge)' एक्सेप्ट कर उस पर डांस कर रही हैं. नोरा फतेही के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
मलाइका अरोड़ा को 28 साल पहले इसी काम से मिली थी जबरदस्त लोकप्रियता, एक बार फिर वही करती नजर आएंगी एक्ट्रेस
सोनम कपूर के डांस का पुराना Video वायरल, IIFA Awards में किया था परफॉर्म, लोग बोले- बच्ची स्कूल फंक्शन में Dance कर रही
अपनी दो-दो भाभियों के देवर ने अकेले छुड़ा दिए पसीने, किया ऐसा जोरदार डांस हो गई आफत, लोग बोले- आज भाभी की शामत है
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस वीडियो में रेड टॉप पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें, हाल ही में नोरा फतेही का नया सॉन्ग 'एक तो कम जिंदगानी (Ek Toh Kum Zindagani)' रिलीज हुआ है. इस गाने को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. नोरा फतेही अपने स्पेशल नंबर से हर बार धूम मचाती है, इस बार भी एक्ट्रेस का ये स्पेशल सॉन्ग लोगों की पहली पसंद बन बैठा है.
बता दें, नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ये नया सॉन्ग, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सूतारिया की फिल्म 'मरजावां (Marjaavan)' में नजर आएगा. इस फिल्म को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है, और इसमें रितेश देशमुख विलेन के रोल में दिख रहे हैं. मरजावां 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. वैसे इन दिनों नोरा फतेही का डांस अधिकतर फिल्मों में देखने को मिल रहा है. नोरा फतेही श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर (Street Dancer)' में भी नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...