विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

FUNNY VIDEO: निरहुआ के भाई ने गैस सिलेंडर से ढोल, खाली डिब्बे का हारमोनियम और टब का बनाया तबला तो भोजपुरी एक्ट्रेस बोली- पागल

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव ने एक वीडियो शेयर किया तो उस पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह ने मजेदार कमेंट किए हैं.

FUNNY VIDEO: निरहुआ के भाई ने गैस सिलेंडर से ढोल, खाली डिब्बे का हारमोनियम और टब का बनाया तबला तो भोजपुरी एक्ट्रेस बोली- पागल
निरहुआ के भाई का मजेदार वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

भोजपुरी स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस से कनेक्टिड रहने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी उनका ये अंदाज बहुत पसंद आता है. इसी बीच हाल ही में फैंस के लिए भोजपुरी एक्टर और भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपना बैंड फैंस को दिखाया है और कार्यक्रम के लिए बुकिंग भी करने की बात की है. प्रवेश लाल यादव का बैंड एकदम नए तरीके का है. उन्होंने घर के सामान से ही अपना बैंड बना दिया है.

भोजपुरी एक्टर प्रवेश लाल यादव ने गैस सिलेंडर से ढोल, खाली डिब्बे का हारमोनियम और टब का तबला बना दिया. जिसके बाद सिर पर पौधा लगाकर वो माइक लेकर गाना गाते नजर आ रहे हैं. ऐसा मस्ती वाला अंदाज फैंस ने पहले प्रवेश का नहीं देखा होगा. उन्हें देखकर ही हंसी नहीं रुक रही है. प्रवेश लाल यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कार्यक्रम के लिए संपर्क करें. धाकड़ ब्रास बैंड पार्टी.

प्रवेश के पोस्ट पर कमेंट करके फैंस उन्हें बुकिंग के लिए बोल रहे हैं. इस वीडियो पर जहां भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने पागल लिखा है तो वहीं आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह ने भी इमोजी के साथ कमेंट किया है. इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, मन्ना की शादी के लिए बुक करना है भैया. वहीं दूसरे ने लिखा- बुकिंग करानी है. एक ने लिखा- भैया एक मेरा भी लगन लिख लो आपके बगल में ही जाना है. वहीं कुछ फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. वो हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रवेश का हाल ही में म्यूजिक वीडियो सुग्गा कलर लुग्गा रिलीज हुआ है. इस गाने में उनके साथ नीलम गिरी नजर आईं हैं. इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है. नीलम के साथ प्रवेश कई गानों में काम कर चुके हैं. कुछ समय पहले उनका गाना समोसा चटनी भी आया था. जिसमें दोनों जबरदस्त डांस करते हुए नजर आए थे.

मिर्जापुर 3

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com