अपनी पंजाबी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने की खबरों के बाद, अब ऐसा माना जा रहा है कि निमृत कौर अहलूवालिया कपिल शर्मा की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के मचअवेटेड सीक्वल 'किस किस को प्यार करूं 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. टेलीविजन दर्शकों के बीच अपनी ज़बरदस्त लोकप्रियता के लिए जानी जाने वाली निमृत के फैंस काफी समय से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतेज़ार कर रहे थे.
फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र ने इस पर कहा, "निमृत कौर अहलूवालिया के 'किस किस को प्यार करूं 2' की कास्ट में शामिल होने पर चर्चा चल रही है. हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन उनका नाम एक मज़बूत उम्मीदवार के रूप में सामने आया है. उनकी लोकप्रियता और आकर्षण को देखते हुए, वे फिल्म की कास्ट के लिए एक बेहतरीन जोड़ साबित हो सकती हैं."
अगर यह सच है, तो निमृत इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल का हिस्सा बन सकती हैं, जो हंसी और मनोरंजन से भरपूर होने का वादा करती है. खासकर कॉमेडी जैसे जॉनर में निमृत को एक नए अवतार में देखने की संभावना ने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है.
'किस किस को प्यार करूं' कपिल शर्मा की पहली फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी, शानदार गानों और मनोरंजक परफॉर्मेंस के कारण यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों की फेवरेट बन गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं