विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

नाइट क्लब, लेबनॉन की डांसर और 'रात कली एक ख्वाब में आई' गाने का मुखड़ा बनने का किस्सा

Kishore Kumar Songs: साल 1971 में बड़े परदे पर आई थी फिल्म बुड्ढा मिल गया. ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म से जुड़े आपने यूं तो कई किस्से सुने होंगे, आज जानिए किस तरह इस फिल्म के बहुचर्तित गाने 'रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई', का मुखड़ा बना था.

नाइट क्लब, लेबनॉन की डांसर और 'रात कली एक ख्वाब में आई' गाने का मुखड़ा बनने का किस्सा
फिल्म बुड्ढा मिल गया का है यह सुपरहिट गाना.

Bollywood Gold: फिल्म बुड्ढा मिल गया में यूं तो कई गाने थे लेकिन 'रात कली एक ख्वाब में आई' उन गानों में शामिल है जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है. किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी और लोगों ने इसे अपना ढेर सारा प्यार दिया था. आपने इस गाने को तो खूब सुना होगा, आज सुनिए इस गाने के मुखड़े के बनने का किस्सा. ह्रिषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म बुद्ढा मिल गया साल 1971 में रिलीज हुई थी. फिल्म को संगीत दिया था राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन (RD Burman) ने और रात कली एक ख्वाब में आई गाना गाया था किशोर दा ने. यह गीत निकला था मजरूह सुल्तानपुरी की कलम से और गाना फिल्माया गया था वर्सटाइल एक्टर नवीन निश्चल और अर्चना पर. इस गाने में एकबार फिर आरडी बर्मन और किशोर कुमार की जोड़ी का कमाल दिखा था. 

बिना रिकॉर्डिंग के कैसे शूट हुआ फिल्म ब्लैक मेल का सुपरहिट गाना 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो', किस्सा है बेहद दिलचस्प

अब बात करते हैं इस गाने के बनने की. इस गाने का मुखड़ा रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई, बनने के पीछे बड़ा मजेदार सा किस्सा है. जैसे कि हम जानते ही हैं कि किशोर दा और पंचम दा बेहद करीबी दोस्त थे, तो एक दिन दोनों की आपस में बात हुई कि कैब्रे देखने जाया जाए. उस जमाने में कैब्रे देखने जाया जाता था, कैब्रे या बैली डांस वगैरह नाइट क्लब (Night Club) में हुआ करते थे. 

एक चिट्ठी से कैसे बनकर तैयार हो गया था 'फूल तुम्हें भेजा है खत में' गाना, इसकी कहानी है बेहद खास

पंचम दा को कैब्रे देखने का शौक था. तो पंचम दा ने किशोर दा को कहा कि दादा आज ज़रा एक क्लब में चलते हैं, वहां एक फैंटेस्टिक लैबनीज डांसर है और लेबनॉन से है. तो दोनों दोस्त क्लब में जाकर बैठे रहे, इंतजार करते रहे कि कब वो लैबनीज डांसर आए और वो लोग कैब्रे देख सकें. लेकिन, वो डांसर तो नहीं आई मगर कोई और निकल आया और उसने बताया कि आज तो वो लड़की नहीं आई है. बेचारे पंचम दा इससे निराश हो गए और वहां से कुछ इस तरह बना था यह मुखड़ा, रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई. 

लेकिन, इस गाने को फिल्म में एक ऐसी सिचुएशन में लिया गया है जहां नवीन निश्चल (Naveen Nischol) अपनी हीरोइन को मनाने की कोशिश कर रहे हैं और किशोर दा ने इस गाने को इस अंदाज में गाया था कि सुनने पर लगता है वे अर्चना को ही रात कली कहकर पुकार रहे हैं. 

यह था इस खूबसूरत गीत के बनने का छोटा सा किस्सा. मिलते हैं बॉलीवुड गोल्ड के अगले वीडियो में नए गीत और संगीत के साथ. 

Club, Lebanon की Dancer और 'रात कली एक ख्वाब में आई' गाना बनने की कहानी | Bollywood गोल्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com