विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2017

'टाइगर जिंदा है' का नया सॉन्ग रिलीज, सलमान-कैटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री

कैटरीना कैफ और सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म के नया सॉन्ग ‘दिल दियां गल्लां’ को रिलीज किया गया.

'टाइगर जिंदा है' का नया सॉन्ग रिलीज, सलमान-कैटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री
सलमान खान और कैटरीना कैफ की नई फिल्म टाइगर जिंदा है का नया गाना
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान और कैटरीना का रोमांटिक सांग
गजब की कमेस्ट्री दिखी दोनों में
पहला सांग भी जबरदस्त हिट
नई दिल्ली: कैटरीना कैफ और  सलमान खान  ने बिग बॉस के मंच पर ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म के नया सॉन्ग ‘दिल दियां गल्लां’ को रिलीज किया गया. यह रोमांटिक सॉन्ग है और इसे सलमान और कैटरीना पर फिल्माया गया है. इस गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है. ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना “स्वैग से स्वागत” कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था और इस गाने को अभी तक पांच करोड़ बार देखा जा चुका है. सलमान खान ने अपने दर्शकों से इस नए गान को भी हिट बनाने के लिए कहा है.  

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के लिए Unlucky साबित हो सकते हैं सलमान, ये रहा सबूत

बता दें, फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर ने भी आते ही धूम मचा दी थी. रिलीज के 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 2.9 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले थे, जो अपने आप में ही रिकॉर्ड है.



अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में आई सलमान-कैटरीना की 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: