विज्ञापन

ICC वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 15 मैच, जानें किसने जीते कितने, अब NETFLIX पर दिखेगी क्रिकेट के मैदान की ये जानी-दुश्मनी

पहले भारत-पाकिस्तान वनडे की अनकही कहानियों से लेकर वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों तक The Greatest Rivalry India Vs Pakistan में आपको बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है.

ICC वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 15 मैच, जानें किसने जीते कितने, अब NETFLIX पर दिखेगी क्रिकेट के मैदान की ये जानी-दुश्मनी
The Greatest Rivalry: India Vs Pakistan Release Date
नई दिल्ली:

क्रिकेट लवर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! The Greatest Rivalry: India Vs Pakistan 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है जो भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को महान बनाने वाले जुनून, गर्व और एड्रेनालाईन के हर अंश को फिर से जगाने के लिए तैयार है. भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स के लिए, इंडिया वर्सेज पाकिस्तान से बड़ा कोई मुकाबला नहीं है. यह सीरीज दोनों देशों की डोमेस्टिक ग्राउंड पर इस कॉम्पिटीशन के ड्रामा, जुनून और हाई लेवल इंटेंसिटी को दिखाती है. रोमांचक फिनिश, यादगार शॉट्स और उस तरह के ड्रामा की उम्मीद करें जो आपको अपनी सीट से चिपकाए रखे. यह डॉक्युमेंट्री ना केवल खेल और इतिहास की एक रोमांचक गाथा को दिखाती है बल्कि यह देखने के लिए बढ़ते एक्साइटमेंट को भी बढ़ाती है कि अगला चैप्टर क्या होगा जो इसे आज भी उतना ही रेलेवेंट बनाता है जितना कि टाइमलेस.

पहले भारत-पाकिस्तान वनडे की अनकही कहानियों से लेकर वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों तक. सुनील गावस्कर और शोएब अख्तर के सीक्रेट्स को उजागर करने वाली यह सीरीज सर्प्राइजिंग एलिमेंट्स के साथ एक रोमांचक एंटरटेनमेंट पैकेज है! जैसा कि वीरेंद्र सहवाग कहते हैं, "जब भी भारत पाकिस्तान का मुकाबला होता है, यह लड़ाई होती है - युद्ध होता है मैदान के अंदर जो दोनों टीमें जीतना चाहती हैं." 

The Greatest Rivalry: India Vs Pakistan उन मैचों में सबसे आगे है जो असल में "ashes से भी बड़े हैं." यह सीरीज मैदान से आगे जाती है, पर्सनल कहानियों, कल्चरल अंडरटोन और रॉ इमोशन को सामने लेकर आती है. चाहे आपने खचाखच भरे स्टेडियम में तालियां बजाई हों या कहानियां सुनते हुए बड़े हुए हों, यह आपके लिए है. अपने कैलेंडर पर 7 फरवरी को मार्क कर लें और उतार-चढ़ाव, दिल टूटने और बीच में सब कुछ फिर से जीएं. यह केवल क्रिकेट नहीं है - यह ड्रामा, एंटरटेनमेंट, कॉम्पिटीशन और फीलिंग्स का पूरा स्पेक्ट्रम है. इस सीरीज में आपको वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, रविचंद्रन अश्विन, शोएब अख्तर, वकार यूनुस, जावेद मियांदाद, इंजमाम-उल-हक अपने एक्सपीरियंस शेयर करते दिखेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com