विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

नेटफ्लिक्स ने शेयर कर दी गणतंत्र दिवस पर 9 फिल्मों की लिस्ट, एक तो कई हफ्ते तक टॉप 10 में थी शामिल

Republic Day 2024 Netflix Movies: 75वें गणतंत्र दिवस पर परेड के बाद अगर आप नेटफ्लिक्स पर कोई मूवी देखना चाहते हैं, तो ये लिस्ट जरुर देख लें.

नेटफ्लिक्स ने शेयर कर दी गणतंत्र दिवस पर 9 फिल्मों की लिस्ट, एक तो कई हफ्ते तक टॉप 10 में थी शामिल
Netflix Watchlist: रिपब्लिक डे 2024 पर देखें नेटफ्लिक्स ये 9 फिल्में
नई दिल्ली:

Netflix watchlist For Republic Day 2024: आज 75वां गणतंत्र दिवस भारत मना रहा है, जिसके चलते नेशनल हॉलीडे भी है. वहीं इस मौके पर इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड देखने के बाद अगर आप नेटफ्लिक्स पर कुछ देश पर बनी फिल्में देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर रिपब्लिक डे 2024 वॉचलिस्ट शेयर कर दी है. इसमें से एक फिल्म तो टॉप 10 मूवीज पर पहले पायदान पर कई हफ्तों तक देखने को मिली थी. 

नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर की गई लिस्ट में पहला नंबर 2023 में रिलीज हुई जवान का है, जो कई हफ्तों तक टॉप 10 लिस्ट में शामिल रही. शाहरुख खान की जवान तो आपको याद ही है, जिसमें विक्रम राठौड़ की फौजी की कहानी ने दर्शकों का दिल छू लिया था. दूसरे नंबर पर रंग दे बसंती है, जो साल 2006 में रिलीज हुई थी. तीसरे नंबर पर साल 2020 में आई गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, चौथे नंबर पर आरआरआर है, जो 2022 में आई थी. वहीं इस फिल्म को ऑस्कर भी मिल चुका है. 

पांचवे नंबर पर शाहरुख खान की साल 2004 में आई फिल्म स्वदेश है. छठे नंबर पर मिशन मजनू है, जो 2023 में रिलीज हुई थी. सातवें नंबर पर ऋतिक रोशन की 2004 में आई फिल्म लक्ष्य है. आठवें नंबर पर 2021 में आई सूर्यवंशी और नौंवे नंबर पर रणवीर सिंह की 83 है, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा फैंस ने दसवीं नंबर की फिल्म का नाम भी कमेंट सेक्शन में दिया है, जो है लगान, जिसे प्यार मिल रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com