Netflix Best Web Series And Movies: क्या आप भी वेब सीरीज देखने को शौकीन हैं. इन दिनों शानदार वेब सीरीज और फिल्में देखने के लिए OTT प्लेटफॉर्म सबसे माकूल जगह हैं. क्या आप कोई धांसू शो देखना चाहते हैं. अगर हां तो नेटफ्लिक्स पर 5 धमाकेदार सीरीज मौजूद हैं. ये सभी नेटफ्लिक्स की ऑल टाइम बेस्ट वेब सीरीज हैं. इन्हें IMDb पर 10 में से 8 से ज्यादा की रेटिंग हासिल है. इन फिल्मों में आपको जबरदस्त एक्शन, रोमांस और सस्पेंस देखने को मिलेगा. तो बिना देर किए देख डालिए ये शानदार वेब सीरीज.
नेटफ्लिक्स बेस्ट वेब सीरीज और मूवीज
1. मारवल डेयरडेविल (Marvel Daredevil)
नेटफ्लिक्स की सबसे जबरदस्त फिल्म है मार्वल की 'डेयरडेविल'...जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस शो में चार्ली कॉक्स, एल्डन हेन्सन समेत कई एक्टर की एक्टिंग जबरदस्त है. आईएमडीबी पर इसे 10 में से 8.6 रेटिंग मिली है.
2. मनी हाइस्ट (Money Heist)
इस लिस्ट की दूसरी सीरीज 'मनी हाईस्ट' है. जिसकी कहानी बैंक रॉबरी की है. वेब सीरीज में गजब का सस्पेंस और जबरदस्त रोमांच है. इसका एक-एक एपिसोड आपके एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा कि अब आगे क्या होने वाला है. इसकी IMDb रेटिंग 8.2 है.
3. नारकोस (Narcos)
अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज है 'नार्कोस' को क्रिस ब्रैंकाटो, कार्लो बर्नार्ड और डॉग मीरो ने एक साथ बनाया और प्रोड्यूस किया है. इसकी पूरी शूटिंग कोलंबिया में हुई है. सीजन 1-2 कोलंबियाई नार्को टेरेरिस्ट और ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार की कहानी बताता है. इसकी IMDb रेटिंग 8.8 है.
4. टॉप बॉय (Top Boy)
ब्रिटिश टीवी क्राइम ड्रामा 'टॉप बॉय' की कहानी रोनन बेनेट ने लिखी है. ये वेब सीरीज सीरीज हैकनी के लंदन में फिक्शनल समरहाउस एस्टेट पर बेस्ड है. इसमें दो ड्रग डीलर्स, दुशाने (एशले वाल्टर्स) और सुली (केन रॉबिन्सन) के साथ लंदन में ड्रग डीलिंग और गैंग वॉयलेंस में शामिल दूसरे डीलर्स की कहानी दिखाई गई है. इसे IMdb पर 8.4 की रेटिंग मिली है.
5. स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things)
इस लिस्ट की 5वीं वेब सीरीज है 'स्ट्रेंजर थिंग्स'...गजब की हॉरर ड्रामा शो ये वेब सीरीज अमेरिकन साइंस फिक्शन है. साल 2016 में ये रिलीज हुई थी और जबरदस्त तरीके से देखी गई. इसे पूरी दुनिया के दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. इसकी IMDb रेटिंग 8.7 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं