इंडियन आइडल (India Idol) के ऑडिशन वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं.अब फिर से एक वीडियो सुर्खियों में है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे इस कंटेस्टेंट के गाने को सुनकर शो की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) के रोंगटे खड़े हो गए और वो इमोशनल हो गईं. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही कंटेस्टेंट शाहनाज मुजीब अपने सॉन्ग शुरू करते हुए नेहा कक्कड़ उनकी आवाज सुनकर हैरान रह जाती हैं. इंडियन आइडल के ऑडिशन के दौरान के इस वीडियो को नेहा कक्कड़ के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
Viral Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कुर्सी से बांध सनी लियोन ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में शो पर आए शाहजान, सूरमा (Soorma) फिल्म का 'इश्क दी बाजियां (Ishq Di Baajiyaan)' सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं. इस कंटेस्टेंट का गाना सुनकर पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इमोशनल हो जाती हैं. वहीं, अनु मलिक और दिशाल ददलानी (Vishal Dadlani) भी कंटेस्टेंट की आवाज सुनकर दंग रह जाते हैं. इंडियन आइडल के इस वीडियो पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
दिशा पटानी ने एकता कपूर का उड़ाया मजाक, Photo शेयर कर कहा- इतनी अंगूठियां कौन पहनता है...
बता दें कि बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) दिल्ली की रहने वाली हैं और बचपन से सिंगिंग कर रही हैं. 30 वर्षीया नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में 2006 में हिस्सा लिया था और वे इस शो की जज भी कर चुकी हैं. बीते साल नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप की खबर दी थी, और वे कई मौकों पर काफी इमोशनल भी होती नजर आई थीं. लेकिन अब वे अपने करियर पर फिर से तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं