बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 67 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही अकसर उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) उनकी फोटो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं और उनसे जुड़ी खास बातें बताती हैं. हाल ही में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी नजर आ रही हैं. इस फोटो को साझा करते हुए नीतू कपूर ने बताया कि यह दो साल उनके लिए लंबा सफर रहा है जिसमें कुछ दिन अच्छे तो कुछ दिन बुरे भी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सफर कभी भी अंबानी परिवार और उनके समर्थन के बिना पूरा नहीं हो सकता था.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अंबानी परिवार का धन्यवाद करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, "एक परिवार के तौर पर हमारे लिए आखिर के दो साल लंबा सफर रहे हैं. जिसमें कुछ दिन अच्छे तो कुछ दिन बुरे भी थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सब भावनाओं से भरपूर थे. लेकिन यह ऐसा सफर था, जिसे अंबानी परिवार के बेइंतहां प्यार और समर्थन के बिना पूरा नहीं किया जा सकता था. पिछले कुछ दिन से हम अपने विचारों को इकट्ठा कर उन शब्दों की तलाश कर रहे हैं, जिनसे हम उस परिवार का आभार व्यक्त कर सकें, जिसने हर तरीके से हमें सुरक्षित रखा है."
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने आगे लिखा, "पिछले सात महीनों में परिवार का हर सदस्य हमारे प्रिय ऋषि (Rishi Kapoor) की देखभाल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा था और यह सुनिश्चित कर रहा था कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. मेडिकल से लेकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने तक और उनपर ढेर सारा प्यार लुटाने तक भी, साथ ही तब हमारा हाथ थामने के लिए जब हम डरे हुए थे. मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा, आप लोग इस सफर में हमारे लिए एक एंजल रहे हैं. हमने आपके लिए क्या महसूस किया है, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं. हम आप लोगों के निस्वार्थ, एकजुट समर्थन और ध्यान का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं. सबसे करीबी और सबसे प्यारे लोगों में एक होने पर आपका धन्यवाद."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं