विज्ञापन

NDTV Indian of the Year Awards: डिप्रेशन पर बोले कपिल शर्मा, हर दिन नया दिन है

कपिल शर्मा ने इस दौरान अपने शो द ग्रेड इंडिया कपिल शो से लेकर डिप्रेशन तक जैसे विषयों पर अपने विचार रखे. उन्होंने डिप्रेशन को लेकर बड़ी बात कही है.

NDTV Indian of the Year Awards: डिप्रेशन पर बोले कपिल शर्मा, हर दिन नया दिन है
NDTV Indian of the Year Awards: डिप्रेशन पर बोले कपिल शर्मा,
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कपिल शर्मा को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) के ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. कपिल शर्मा ने इस दौरान अपने शो द ग्रेड इंडिया कपिल शो से लेकर डिप्रेशन तक जैसे विषयों पर अपने विचार रखे. उन्होंने डिप्रेशन को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स शो में कपिल शर्मा से सवाल-जवाब किए गए. जिसमें उन्होंने बड़ी बात कही है. कपिल शर्मा से पूछा गया कि आपने बहुत से डाउनफॉल देखे, लेकिन आप हर बार विनर बनकर खड़े हुए. लेकिन आज का बच्चा डिप्रेशन में चला जाता है, काउंसलर की जरूरत पड़ती है, इस पर कुछ कहना चाहेंगे ?

इस सवाल पर कपिल शर्मा ने कहा, 'मेरा लाइफ में मानना है कि काम करते जाइए, काम करते जाइए, बाकी चीजें उसका बाय प्रोडक्ट है आती जाती रहेंगी. हमने तो बड़े होकर डिप्रेशन या मेंटल हेल्थ के बारे में सुना होगा. बचपन में अगर दिल नहीं होता था स्कूल जाने का, तो पिताजी दो थप्पड़ मारकर स्कूल भेज देते थे. अमेरिका से यूक्रेन ने क्या कहा पता है, लेकिन हमारे पिताजी के साथ बाथरूम में क्या हो गया यही नहीं पता होता. इसलिए सोशल मीडिया पर कम समय बताएं, अपने आसपास के लोगों के साथ घुले मिलें. रोज सुबह उठें, हर दिन नया दिन है. ऊपर वाले को शुक्रगुजार हों.'

इसके अलावा कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी के लिए एक पंजाबी गाना भी गया है. दरअसल एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में कपिल शर्मा से गाने की फरमाइश की गई. जिसके बाद उन्होंने वह पंजाबी गाना भी गाया जो अपनी पत्नी के लिए गाते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com