
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किताब 'एन ऑर्डिनरी लाइफ'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'एन ऑर्डिनरी लाइफ' है किताब का नाम
बेबाकी से बयान किए हैं अपने प्रेम प्रसंग
अमेरिकी लड़की से भी रहे थे रिश्ते
Video : नवाजुद्दीन सिद्दीकी से बातचीत
नवाजुद्दीन ने मुंबई में अपने पहले प्यार से लेकर अपनी शादी तक के किस्से इसमें शेयर किए हैं. उन्होंने बताया है कि कैसे मुंबई में उन्हें सुनीता नाम की एक्ट्रेस से इश्क हुआ और एक दिन वह चली गई. इसके बाद न्यूजर्सी की सुजैन उनकी जिंदगी में आईं और फिर आई ‘मिस लवली’ की उनकी को-एक्ट्रेस निहारिका सिंह. उन्होंने अपनी किताब में लिखा हैः
यह भी पढ़ें : बंदूकबाज की कामयाबी पर नवाजुद्दीन ने कहा, छोटे शहरों के 90 फीसदी लड़के मेरे जैसे ही हैं
“...मिस लवली की शूटिंग चल रही थी. हम डांस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी मेरी को-स्टार निहारिका सिंह को कुछ हुआ...उसके बाद वह मुझसे दूर-दूर रहने लगी. मैं परेशान था...वह काफी दोस्ताना रहती थी और बातें भी करती थी. मैंने सोचा उससे पूछना ही बेहतर रहेगा. मैंने कई बार उससे पूछा....फिर एक दिन मैंने उसे घर मटन खाने के लिए बुलाया, जो मेरी स्पेशलिटी थी. वह मान गई...न सिर्फ उसने प्लेट में मौजूद सारा खाना खाया बल्कि उसकी तारीफ भी की.
उसने बड़े ही गर्मजोशी से कहा, ‘तुम मेरे घर आओ नवाज. मैं तुम्हारे लिए मटन बनाऊंगी.’ मैं पहली बार निहारिका के घर गया...जैसे ही उसे दरवाजा खोला घर की झलक दिखी...मैं देखता रह गया. हजारों मोमबत्तियां टिमटिमा रही थीं. मैं ठहरा देहाती कामुक आदमी, मैंने उसे अपनी बाहों में भरा और सीधे बेडरूम में दाखिल हो गया. हमने जमकर प्यार किया. इस तरह निहारिका से मेरी रिलेशनशिप शुरू हो गई. ऐसी रिलेशनशिप जो मेरी कल्पना से परे डेढ़ साल तक चली.”
यह भी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां BBC की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल
इस बीच नवाज को सुजैन के ईमेल आते रहे जिनके बारे में निहारिका को पता चल गया. उन ईमेल का जवाब निहारिका देतीं. फिर निहारिका की वजह से उन्हें सुजैन से सारे संबंध खत्म करने पड़े. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा है कि मुझे इन संबंधों में किसी की परवाह थी तो सिर्फ अपनी.
यह भी पढ़ें : विशाल भारद्वाज ने रोमांटिक कॉमेडी के लिए थामा डार्क हैंडसम हीरो का हाथ
वे आगे लिखते हैं, “...सभी लड़कियों की तरह निहारिका भी चाहती थी कि मैं उससे मीठी-मीठी बातें करूं. जैसी प्रेमी अक्सर करते हैं. लेकिन मैं स्वार्थी था. उसके घर जाने का एक ही उद्देश्य था, वह थी निहारिका. मैं सिर्फ अपनी गरज से वहां जाता था...फिर मैं एक दिन उसके घर गया. उसने सिल्क रोब पहना हुआ था. मैंन उसके बगल में हाथ डाला. वह बोली, ‘नहीं नवाज! मैं तुमसे दोबारा नहीं मिलूंगी.’ मैं गिड़गिड़ाने लगा. मैं रोने लगा. मैंने माफी मांगी. लेकिन वह अपनी बात पर डटी रही...दो महीने बाद एक और लड़की मेरी जिंदगी में आई. उस समय मुझे पता नहीं था कि कुछ साल बाद उससे मेरी उससे शादी हो जाएगी.”
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं