खास बातें
- संजय दत्त के साथ भी कर रही हैं फिल्म
- एनजीओ वर्कर बनी हैं नरगिस
- म्यूजिक वीडियो में भी आएंगी नजर
नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब सचाई सामने आ गई है. वे आदित्य चोपड़ा के साथ व्यस्त नहीं हैं बल्कि वे इस इंटरनेशनल रैपर के साथ माहौल को गर्माने का काम कर रही हैं. जी हां, वे रैपर स्नूप डॉग और सिंगर डॉ. ज्यूस के साथ मिलकर 'वूफर' सॉन्ग शूट कर रही थीं. यह सॉन्ग 13 दिसंबर को रिलीज होगा, इसका प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. इसमें नरगिस फाखरी, डॉ. ज्यूस और स्नूप डॉग नजर आ रहे हैं.
इटली में विराट कोहली से ब्याह रचा रही थीं अनुष्का शर्मा तो मुंबई में शाहरुख खान का था हाल बेहाल
नरगिस फाखरी इस सॉन्ग में बहुत ही बिंदास अंदाज में नाच रही हैं और हॉट मूव्ज दिखा रही हैं. इस वीडियो को बीइंगयू म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है.
Bigg Boss 11: घर से बाहर आते ही बोल्ड हो गई ये कंटेस्टेंट, Photo हुई Viral
यही नहीं, खबरें आ रही हैं कि वे संजय दत्त के साथ उनकी अगली फिल्म Torbaaz में लीड रोल में नजर आ सकती हैं. फिल्म में वे एनजीओ वर्कर का किरदार निभा सकती हैं.
Video: नागरहोल में नरगिसरणबीर कपूर और माहिरा खान के वायरल फोटो पर ऋषि कपूर बोले, 'मेरा कोई लेना देना नहीं...'
'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली नरगिस फाखरी के लिए दोनों ही अच्छी खबरें हैं क्योंकि काफी समय से वे किसी सॉलिड रोल में नजर नहीं आई थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...