विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

एक्टर नरेंद्र झा का कार्डियक अरेस्ट से निधन, 'रईस' और 'हैदर' में आए थे नजर, 'रावण' बनकर जीता था दिल

एक्टर नरेंद्र झा का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. नरेंद्र झा के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया गया है.

एक्टर नरेंद्र झा का कार्डियक अरेस्ट से निधन, 'रईस' और 'हैदर' में आए थे नजर, 'रावण' बनकर जीता था दिल
नरेंद्र झा का 55 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
55 वर्ष की उम्र में निधन
टीवी सीरियल रावण में आए थे नजर
रईस में भी किया था रोल
नई दिल्ली: एक्टर नरेंद्र झा का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. नरेंद्र झा के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. बिहार के मधुबनी बिहार में जन्मे नरेंद्र झा विशाल भारद्वाज की 'हैदर' और शाहरुख खान की "रईस' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे. नरेंद्र झा ने हमारी अधूरी कहानी, मोएनजोदाड़ो, शोरगुल और फोर्स-2 में भी मजबूत किरदार निभाए थे.  नरेंद्र झा ने टेलीविजन पर आए पौराणिक सीरियल  'रावण'  में भी लीड किरदार निभाया थी, और उनके रोल को खूब पसंद भी किया गया था.  

Stephen Hawking: लाइलाज बीमारी से ताउम्र जूझे, खोले ब्रह्मांड के रहस्य, याद रहेगी उनसे वो खास मुलाकात

नरेंद्र झा ने 1992 में एसआरसीसी में एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था. उन्हें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था.  लेकिन वे दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गए और यहां उन्हें मॉडलिंग के जबरदस्त ऑफर मिलने लगे. मॉडलिंग के साथ उन्होंने टीवी पर कई शो किए और लगभग 20 टीवी शो में वे नजर भी आए. वे श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस में भी अहम किरदार में नजर आए थे. यही नहीं, 'संविधान' में वे मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार भी निभा चुके थे. 

 
नरेंद्र झा बहुत ही मस्तमौला फितरत के शख्स थे, और बहुत ही मृदुभाषी भी थे. उन्होंने एक बार बातचीत में कहा था कि उनके घरवाले भी चाहते थे कि वे आईएएस बनें क्योंकि बिहार के अधिकतर युवाओं का यही टारगेट भी होा है. मैं भी शुरू में कुछ ऐसा ही सोचता था लेकिन एक्टिंग में मन रमता था तो मैंने उसी राह पर चलने का फैसला किया.


  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: