विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

Nana Patekar Son: नाना पाटेकर की कार्बन कॉपी है उनके बेटे मल्हार पाटेकर, एक्टिंग से कोसों दूर करते हैं ये काम

Nana Patekar Son: नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर हैं. मल्हार अपने पिता की तरह खुद को मीडिया के कैमरे से दूर रखते हैं, अगर आपने नाना पाटेकर बेटे को नहीं देखा है तो हम आपको उनसे रूबरू करवाते हैं.

Nana Patekar Son: नाना पाटेकर की कार्बन कॉपी है उनके बेटे मल्हार पाटेकर, एक्टिंग से कोसों दूर करते हैं ये काम
Nana Patekar Son: नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर
नई दिल्ली:

नाना पाटेकर बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. जिस तरह नाना पाटेकर लाइमलाइट से खुद को दूर रखना पसंद करते हैं. वैसे ही उनकी फैमिली है. दिग्गज अभिनेता की फैमिली भी खुद को लाइमलाइट से दूर रखती है. उन्हीं में से एक नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर हैं. मल्हार अपने पिता की तरह खुद को मीडिया के कैमरे से दूर रखते हैं, अगर आपने नाना पाटेकर बेटे को नहीं देखा है तो हम आपको उनसे रूबरू करवाते हैं. 

नाना पाटेकर के बेटे मल्हार लुक में बिलकुल नाना की तरह ही दिखते हैं. वह नाना की तरह ही बेहद सादगी पसंद हैं. मल्हार ने मुंबई के सरस्वती मंदिर हाई स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. मल्हार को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था और प्रकाश झा की फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन तभी नाना और प्रकाश झा की लड़ाई हो गई और नाना ने मल्हार को प्रकाश झा की फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

fu86gfvo
d9pldc2

बाद में मल्हार ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म द अटैक ऑफ 26\11 में काम किया. उनका अब खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसे उन्होंने अपने पिता नाना पाटेकर के नाम पर शुरू किया है. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम है, नाना साहब प्रोडक्शन हाउस.  बता दें कि नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलाकांती पाटेकर ने एक दूसरे को तलाक नहीं दिया है, लेकिन दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. मल्हार अपनी मां के ज्यादा क्लोज हैं. मल्हार का एक बड़ा भाई भी था, जिसकी कुछ समय बाद मौत हो गई थी. बेटे की मौत से नाना को काफी सदमा लगा था और काफी समय तक वह डिस्टर्ड रहे. हालांकि मल्हार के जन्म के बाद नाना को उनकी खुशियां वापस मिल गईं.  

तेजस्वी, नीलम, एकता कपूर समेत बॉलीवुड की हस्तियों ने 'यू-टर्न' की स्क्रीनिंग में की शिरकत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com