विज्ञापन

इस फिल्म में नाना पाटेकर ने निभाया था साइको पति का रोल, करता था बीवी को परेशान, 4 करोड़ की फिल्म ने कमाए 31 करोड़

ऐसी ही फिल्म है जिसमें.नाना पाटेकर एक विलेन के रूप में नजर आए. फिल्म में वो ऐसे पति बने थे जो अपनी ही बीवी का जीना दुष्वार कर देता है.

इस फिल्म में नाना पाटेकर ने निभाया था साइको पति का रोल, करता था बीवी को परेशान, 4 करोड़ की फिल्म ने कमाए 31 करोड़
इस फिल्म में नाना पाटेकर ने निभाया था साइको पति का रोल
नई दिल्ली:

नाना पाटेकर बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. वो संजीदा फिल्मों में कमाल का अभिनय करते हैं. और, क्रांतिकारी मूवी में डायलॉग बोलते हैं तो रगो में बहते खून उबलता हुआ महसूस होता है. कॉमेडी में भी उनका कोई जवाब नहीं है. और, विलेन के रूप में भी खूंखार नजर आते हैं. उनकी एक ऐसी ही फिल्म है जिसमें वो एक विलेन के रूप में नजर आए. फिल्म में वो ऐसे पति बने थे जो अपनी ही बीवी का जीना दुश्वार कर देता है. ऐसे साइको पति का रोल उन्होंने इतना बखूबी निभाया कि फिल्म सुपर डुपर हिट रही और आज भी याद की जाती है. 

ये है फिल्म का नाम

नाना पाटेकर की ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 1996 में. इस फिल्म का नाम है अग्निसाक्षी. जिस साल ये फिल्म रिलीज हुई उसी साल जूही चावला की भी सेम थीम पर फिल्म रिलीज हुई थी. जिसका नाम था दरार. एक जैसी दो स्टोरी वाली फिल्म रिलीज होने का असर भी अग्निसाक्षी पर नहीं पड़ा. अपने उम्दा अभिनय और शानदार डायरेक्शन की बदौलत इस फिल्म ने  31 करोड़ रु. की कमाई की. जबकि ये फिल्म महज 4 करोड़ रु. में बनकर तैयार हो गई थी. फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे.

साइको पति बने थे नाना पाटेकर

 नाना पाटेकर इस फिल्म में एक ऐस पति के रोल में नजर आते हैं जो अपनी वाइफ को लेकर काफी पजेसिव है. उसे वाइफ के डांस करने से लेकर बाजार जाने तक में परेशानी होती है. अगर कोई अजनबी उसकी पत्नी से बात करता है तो वो अपनी पत्नी को तो टॉर्चर करता ही है उस अजनबी को भी परेशान करता है. मनीषा कोईराला ऐसे साइको पति से किसी तरह पहचान छुपा कर भाग जाती है और नई पहचान के साथ जैकी श्रॉफ से शादी कर लेती है. लेकिन इतनी आसानी से नाना पाटेकर से पीछा नहीं छूटता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com