विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2025

नम्रता शिरोड़कर ने बहन शिल्पा शिरोड़कर के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस बोले- दोनों जुड़वा...

बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद शिल्पा शिरोड़कर अपनी बहन नम्रता शिरोड़कर के साथ पोज देती हुई नजर आईं.

नम्रता शिरोड़कर ने बहन शिल्पा शिरोड़कर के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस बोले- दोनों जुड़वा...
नम्रता शिरोड़कर ने बहन शिल्पा शिरोड़कर के साथ शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 में टॉप 7 की रेस में शामिल होने वाली शिल्पा शिरोड़कर इस सीजन की चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रही हैं. जहां विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के साथ उनके मां बेटे की जोड़ी ने दर्शकों का ध्यान खींचा तो वहीं बहन नम्रता शिरोड़कर और सुपरस्टार जीजू महेश बाबू का उनके लिए रिएक्शन ना आना चर्चा का विषय रहा. हालांकि अब एक्ट्रेस अपनी फैमिली के पास लौट चुकी हैं, जिसकी झलक खुद शिल्पा शिरोड़कर की बहन नम्रता शिरोड़कर ने खूबसूरत तस्वीरों के जरिए दिखाई है.  

नम्रता शिरोड़कर ने इंस्टाग्राम पर तीन दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बहन शिल्पा के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में तीन हार्ट इमोजी के साथ लिखा, आपके वापस आने पर बहुत खुश हूं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस का कहना है कि दोनों ट्विन सिस्टर लग रही हैं. 

इससे पहले शिल्पा शिरोड़कर ने भी उसी तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी चिन. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि मैंने तुम्हें कितना याद किया. तुम सच में मेरी एकमात्र हो नम्रता शिरोड़कर. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पूर्व एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ने हाल ही में अपना 53वां जन्मदिन मनाया, जिस मौके पर बहन शिल्पा शिरोड़कर के अलावा एक्ट्रेस के पति महेश बाबू ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नम्रता की अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह बर्फीली पृष्ठभूमि के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं. "जन्मदिन की शुभकामनाएं, एनएसजी! हर दिन को उज्जवल और बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद. आज और हमेशा आप जैसी अविश्वसनीय महिला हैं, उसका जश्न मनाता हूं!"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com