विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2024

Munjya Box Office Collection: चंदू चैंपियन पर भारी पड़ गई मुंज्या, बजट से दोगुनी कर बैठी 10 दिन में कमाई

Munjya 10 days Box Office Collection: सुपरनेचुरल कॉमेडी हॉरर मूवी मुंज्या का 10 दिनों का कलेक्शन चंदू चैंपियन पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है.

Munjya Box Office Collection: चंदू चैंपियन पर भारी पड़ गई मुंज्या, बजट से दोगुनी कर बैठी 10 दिन में कमाई
Munjya Box Office Collection Day 10 : मुंज्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
नई दिल्ली:

Munjya 10 days Box Office Collection: 7 जून सुपरनेचुरल कॉमेडी हॉरर मूवी मुंज्या इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. फैंस को जहां फिल्म काफी पसंद आई है तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन को फिल्म तगड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. इसी बीच फिल्म ने केवल 10 दिनों में बजट से दोगुनी कमाई अपने नाम कर ली है. वहीं दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म की लगातार कमाई जा रही है, जिसके चलते मुंज्या चंदू चैंपियन पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पोस्ट पर मुंज्या के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए लिखा, #मुंज्या ने अपना दबदबा कायम रखा है, ज़्यादातर जगहों पर नई रिलीज़ चंदू चैंपियन से उस पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा है… दूसरे रविवार को 8.75 करोड़ का कारोबार फिल्म ने किया. जबकि पहले रविवार को 8.43 करोड़ कलेक्शन से ज़्यादा है… आज सोमवार यानी छुट्टी के दिन 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. 

आगे उन्होंने लिखा, चंदू चैंपियन ने शहरी केंद्रों में मुंज्या को मामूली तौर पर प्रभावित किया, लेकिन #मुंज्या बड़े पैमाने पर पॉकेट्स/हार्टलैंड में सबसे आगे है. महत्वपूर्ण बात यह है कि #मुंज्या अपने लाइफ़टाइम बिज़नेस के मामले में सभी भविष्यवाणियों को गलत बताती दिख रही है… इसके अलावा, इसने उन सभी को चुप करा दिया है, जो इसकी रिलीज़ से पहले ओटीटी पर रिलीज करने की बात कह रहे थे. दूसरे वीक में शुक्रवार 3.75 करोड़, शनिवार 6.75 करोड़, रविवार 8.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. इसके बाद कलेक्शन 55.75 करोड़ हो गया है. 

गौरतलब है कि फिल्म का बजट केवल 30 करोड़ का बताया जा रहा है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ मुंज्या ये आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म की बात करें तो श्रावरी, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्याराज द्वारा अभिनीत इस मूवी को आदित्या सरपोत्दार ने डायरेक्ट किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com