साउथ कोरिया की फिल्म अनलॉक नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. दुनियाभर ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया है. इस सायबर थ्रिलर फिल्म में Im Si Wan, Chun Woo Hee जैसे दिग्गज सितारों ने काम किया है. कोरिया के डेली अखबार Joong Ang के मुताबिक फिल्म को नेटफ्लिक्स की वर्ल्ड लिस्ट में दूसरी रैंक मिली है. कंटेंट ट्रेकर फ्लिक्स पेट्रोल के मुताबिक टॉप टैन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आई इस कोरियन फिल्म ने सिर्फ दो दिन में इस ऊंचाई पर अपनी जगह बना ली है और सोमवार तक वो इसी पायदान पर रही.
इसके अलावा अमेरिकन कॉमेडी यॉर प्लेन और माइन ने फ्लिक्स पेट्रोल ग्लोबल फिल्म रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. इस फिल्म में Reese Witherspoon, Ashton Kutcher और Jesse Williams जैसे कलाकार नजर आए थे. देश के हिसाब से बात करें तो अनलॉक ने कोरिया, ताइवान, मलेशिया, वियतनाम, सिंगापुर, इंडोशिया, फिलिपीन्स, हॉन्ग कॉन्ग में लिस्ट में टॉप किया है.
क्या है कहानी?
अनलॉक सायबर क्राइम पर बेस्ड एक स्टोरी है, जिसमें सायबर क्रिमीनल Jun Yeong एक फोन चुरा लेता है. ये फोन Na Mi का होता है. फोन उठाने के बाद वो लगातार उससे कॉन्टेक्ट कर क्राइम को अंजाम देता है. फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला की जिंदगी में उथल पुथल मच जाती है. जब उसका फोन चोरी हो जाता है. और, उसी फोन के जरिए एक खतरनाक आदमी उसके हर मूव पर नजर रखने लगता है.
Kim Hee Won ने भी इस फिल्म में काम किया है. वो फिल्म में Ji Man के किरदार में नजर आए हैं. पहाड़ी पर मिली एक डेड बॉडी के केस की जांच करते हुए उन्हें एक अहम क्लू मिलता है. जिसके आधार पर उन्हें ये पता चलता है कि उनका बेटा Jun Yeong क्रिमिनल हो सकता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 17 फरवरी को रिलीज हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं