विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

मोनालिसा ने पहली बार दिखाई अपने परिवार के इन दो लोगों की फोटो, बहन तो आपने देखी होगी ये हैं कोई और

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ कुछ पर्सनल तस्वीरें शेयर कर अपने परिवार के लोगों को सबसे मिलवाया.

मोनालिसा ने पहली बार दिखाई अपने परिवार के इन दो लोगों की फोटो, बहन तो आपने देखी होगी ये हैं कोई और
मोनालिसा ने अपने रिश्तेदारों से मिलवाया
Social Media
नई दिल्ली:

मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनका प्रोफाइल अब वैरिफाइड हो गया है. मतलब ये कि इस पर अब एक ब्लू टिक आ गया है. जिससे आप मोना के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाने वालों से बच सकते हैं. खैर आज हम आपको मोना का कोई डांस वीडियो या एक्टिंग का हुनर नहीं दिखाने वाले. आज तो हम आपको मोनालिसा के परिवार के दो खास सदस्यों से मिलवाएंगे जो उनके लिए बहुत अहमियत रखते हैं. मोना ने खुद तस्वीर शेयर कर फैन्स की इनसे मुलाकात करवाई.

शेयर की बड़े पापा और छोटे पापा की तस्वीरें

मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में वो एक शख्स के पैर छूकर आशीर्वाद लेती दिख रही हैं. मोना ने बताया कि ये उनके छोटे पापा हैं. इससे पहले मोना ने दो तस्वीरों की एक रील शेयर की थी. इसमें नजर आ रहे शख्स को मोना ने अपने बड़े पापा बताया था. मोना अपने परिवार के बेहद करीब हैं और सभी के साथ उनकी खास बॉन्डिंग है. कुछ समय पहले मोना ने अपनी मां को तोहफे में एक सोने की चेन दी थी. मां के लिए मोना के इस तरह के भाव उनके फॉलोअर्स को बहुत पसंद आए थे. मोना अपनी बहन के भी बहुत करीब हैं और अक्सर उसके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मोना की बहन भी खूबसूरती के मामले में उनसे कम नहीं हैं. मोनालिसा की बहन का नाम इशिका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com