हिंदी सिनेमा में 1970 और 80 के दशक में मिथुन के नाम का डंका बजता था. युवा उस दौर में उनके डांस और स्टाइल के दीवाने थे. मिथुन चक्रवर्ती को पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला गया था. मिथुन चक्रवर्ती ने मृगया फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता और फिर इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी. उस दौर में निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने के लिए लाइन लगाकर रखते थे. मिथुन चक्रवर्ती ने श्रीदेवी से लेकर जया प्रदा, पद्मिनी कोल्हापुरे समेत उस दौर की कई बड़ी हीरोइनों के साथ काम किया.
उस दौरान एक तरफ मिथुन चक्रवर्ती अपने फिल्मी करियर को लेकर सुर्खियों में रहते थे तो वहीं दूसरी तरफ उनके लव अफेयर्स भी किस्से भी खूब कहे सुने जाते थे. कहा जाता है कि उस दौर की सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ वे रिलेशनशिप में थे. एक्ट्रेस सारिका के साथ भी उनका नाम जुड़ा. कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर उनका ब्रेकअप हो गया.
सारिका से ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही मिथुन ने उस दौर की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हेलेना ल्यूक से शादी कर ली. 21 साल की हेलना मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर थीं. स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में हेलेना ने अपनी शादी के बारे में कहा था, मिथुन सुबह 6 बजे से रात को सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाया करते थे. फिर हम दोनों ने 1979 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. दोनों की शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि मिथुन की नजदीकियां योगिता बाली से बढ़ने लगी थीं. योगिता और मिथुन फिल्म ख्वाब में साथ काम कर रहे थे. तब योगिता उस दौर के बड़े सिंगर किशोर कुमार की पत्नी थीं.
एक इंटरव्यू में हेलेना ने कहा था, यह चार माह की शादी मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. काश यह शादी नहीं होती.उन्होंने मेरा ब्रेनवॉश किया और मुझे विश्वास दिलाया कि वह मेरे लिए बने हैं. दुर्भाग्य से वह अपने प्लान में सफल हुए. कुछ ही दिनों में दोनों के बीच झगड़े होने लगे. मिथुन भी उस समय बॉलीवुड में पूरी तरह से स्थापित नहीं हुए थे. चार माह के भीतर ही दोनों का तलाक हो गया.
हेलेना ने इंटरव्यू में कहा था कि वह भले ही कितने बड़े स्टार क्यों ना बन जाएं, लेकिन मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगी. मेरे लिए यह शादी बुरा सपना साबित हुई. मुझे मिथुन की इस बात से ज्यादा नफरत है कि वह महिलाओं को पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर यूज करते हैं. उनके बारे में बाते करते हैं. जहां तक मेरा सवाल है तो मैं उस शख्स के बारे में अंतिम बार बात कर रही हूं.
हेलेना ने कहा था, ‘मुझे इस शादी से कुछ हासिल नहीं हुआ. मैं घर पर अकेले मिथुन का घंटों इंतजार करती थी. मैंने पाया मिथुन को सिर्फ खुद से प्यार था और किसी से नहीं. मैं उनसे बहुत छोटी थी, लेकिन ऐसा लगता था कि मैं उनसे बड़ी हूं. वह बहुत ही अपरिपक्व और शक्की इंसान थे. मैंने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन असफल रही. उन्हें लगता था कि मैं अपने एक्स जावेद खान से मिलती हूं, क्योंकि खुद उनका अफेयर योगिता बाली से चल रहा था.ट
मिथुन से तलाक लेने के बाद हेलेना ने फिल्मों में किस्मत आजमाई. 1980 की फिल्म जुदाई से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बाद में वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मर्द में नजर आई थीं. इसके अलावा, वह दो गुलाब, एक नया रिश्ता, साथ-साथ और आओ प्यार करें जैसी फिल्मों में भी दिखीं. बाद में फिल्में नहीं चली तो हेलना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अमेरिका शिफ्ट हो गईं. अमेरिका में वो डेल्टा एयरलाइन्स में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करने लगी थीं. 68 साल की हेलना काफी समय से बीमार थीं और उनका निधन रविवार, 3 नवंबर, 2024 को हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं