
Mission Impossible 8 Box Office Advance Booking: टॉम क्रूज एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर चुके हैं, क्योंकि 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' की भारतभर में एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 24 घंटे में फिल्म ने 11,000 से अधिक टिकट बेच दिए. इस एक्शन-थ्रिलर ने भारत की तीन प्रमुख नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में कुल 50,000 से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं. यह जासूसी थ्रिलर 17 मई को भारत में रिलीज होने जा रही है और देशभर के प्रमुख टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रही है.
चीफ बिजनेस प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी (पीवीआर-आईनॉक्स लिमिटेड) कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, 'मिशन इम्पॉसिबलछ द फाइनल रेकनिंग' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले 24 घंटों में ही बेहतरीन गति देखने को मिली, जो इस बात का प्रमाण है कि भारत में बड़े स्तर पर सिनेमा का जश्न मनाने की जबरदस्त ललक है. टॉम क्रूज आज भी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ताकत हैं, और इस फिल्म की स्केल, विजुअल स्पेक्टेकल और विरासत ने हमारे थियेटर्स में नया जोश भर दिया है. यह देखना दिल छू लेने वाला है कि एक हॉलीवुड फिल्म कैसे फैंस को एकजुट कर रही है और थिएटर्स में 'इवेंट फिल्म' का माहौल वापस ला रही है.'
'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' ट्रेलर
सिनेपोलिस इंडिया के एमडी देवांग संपत ने कहा, 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग की एडवांस बुकिंग हमारे लिए 479 स्क्रीन पर एक बड़ा मील का पत्थर है. हमें काफी समय से किसी हॉलीवुड रिलीज के लिए ऐसा उत्साह नहीं देखने को मिला था.' टॉम क्रूज द्वारा निभाए गए प्रतिष्ठित किरदार ईथन हंट को लेकर बनी यह एक्शन-एडवेंचर फिल्म अंग्रेज़ी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं