विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

मिलिंद सोमन ने किया जबरदस्त अंदाज में Superman Pushups तो फैन ने दी यह सलाह- देखें Video

मिलिंद सोमन (Milind Soman) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुपरमैन पुशअप करते नजर आ रहे हैं.

मिलिंद सोमन ने किया जबरदस्त अंदाज में Superman Pushups तो फैन ने दी यह सलाह- देखें Video
मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने किया सुपरमैन पुश-अप
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड कलाकार क्वारंटीन में लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं, साथ ही लॉकडाउन के दौरान फैंस को फिट रहने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और टॉप मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुपरमैन पुशअप करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मिलिंद सोमन का अंदाज और उनकी एनर्जी देखने लायक है. वीडियो को खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक करीब 44 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


मिलिंद सोमन (Milind Soman) पुशअप करते हुए वीडियो के साथ-साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह हवा में नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "अगला स्टेप, सुपरमैन पुशअप. थोड़ी और शक्ति लाने की जरूरत है. बालों ने भी काफी मदद की." उनके इस वीडियो पर एक फैन ने भी कमेंट कर उन्हें सलाह दी, जिसका खुद एक्टर ने भी रिप्लाई किया. मिलिंद सोमन के वीडियो पर फैन ने लिखा, "ताली के बाद पुशअप की प्रैक्टिस लॉकडाउन में और भी मजेदार हो जाती है. हमारे लिए कोई टिप्स." इस पर एक्टर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "हां, सावधान रहना."


बता दें कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) के इस वीडियो को लेकर फैंस खूब उनकी तारीफें भी कर रहे हैं. मिलिंद सोमन फिटनेस की रेस में हमेशा आगे रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी मम्मी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह उनके साथ रस्सी कूदते नजर आ रहे थे. इसके अलावा मिलिंद सोमन ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अपनी पत्नी और मां के साथ छत पर मदर्स डे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह घर के बने खाने से मदर्स डे मना रहे हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com