
कोंकणा सेन शर्मा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड के महिला डायरेक्टर्स का बड़ा फैसला
दोषीसिद्ध कलाकारों के साथ नहीं करेंगे काम
कोंकणा, जोया समेत 11 निर्देशक
निर्देशकों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘महिला और फिल्म निर्माताओं के रूप में, हमने #मी टू इंडिया अभियान को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. हम उन महिलाओं के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं जो यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर पूरी ईमानदारी के साथ आगे आई हैं.’’
MeToo: यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे लव रंजन के बचाव में आयीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
#metooindia pic.twitter.com/19a6Duj6IR
— Konkona Sensharma (@konkonas) October 14, 2018
बयान में कहा गया है,‘‘हम कार्यस्थल में सभी के लिए एक सुरक्षित और समान वातावरण बनाने में मदद के लिए जागरूकता फैलाने के लिए यहां हैं. हमने दोषी साबित होने वाले लोगों के साथ काम न करने का भी रूख अपनाया है. हम उद्योग में अपने सभी सहकर्मियों से भी ऐसा करने के लिए आग्रह करते हैं.’’ महिला फिल्म निर्माताओं की इस सूची में अलंकृता श्रीवास्तव, नित्या मेहरा, रूचि नारायण और सोनाली बोस शामिल हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं