Bhojpuri Film Meri Beti Mera Abhimaan: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और टीआरपी क्वीन के नाम से मशहूर अंजना सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मेरी बेटी मेरा अभिमान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 21 सितंबर को बी4यू भोजपुरी चैनल पर होने जा रहा है. भोजपुरी फिल्म मेरी बेटी मेरा अभिमान सामाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसे शाम साढ़े छह बजे देखा जा सकेगा. इसके बाद भोजपुरी फिल्म का दोबारा प्रसारण 22 सितंबर रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे होगा. इस तरह अंजना सिंह की इस विषय आधारित मनोरंजतक फिल्म को टीवी पर मुफ्त में देख सकेंगे.
मेरी बेटी मेरा अभिमान भोजपुरी फिल्म
अंजना सिंह ने भोजपुरी फिल्म 'मेरी बेटी मेरा अभिमान' के टेलीविजन प्रीमियर की जानकारी साझा करते हुए अपने दर्शकों से इसे देखने की अपील की है. भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने बताया कि मेरी बेटी मेरा अभिमान एक ऐसी फिल्म है, जो समाज में बेटियों के महत्व और उनके सम्मान को उजागर करती है. यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसमें एक मजबूत सामाजिक संदेश है, जिसे हर परिवार तक पहुंचाना जरूरी है. अंजना सिंह ने अपने दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि यह न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि बेटियों के प्रति समाज का नजरिया भी बदलने में मददगार साबित होगी.
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी ऐसी है, जिससे हर कोई खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा. यह फिल्म केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए एक संदेश भी है. मेरी बेटी मेरा अभिमान जैसी सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म से दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश मिलेगा, जिसे पूरी टीम ने बड़े ही संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है.
भोजपुरी फिल्म मेरी बेटी मेरा अभिमान के निर्माता संदीप सिंह, अरविन्द अग्रवाल और निर्देशक संजीव बोहरपी हैं. फिल्म में अंजना सिंह, कंचन मिश्रा, तनवी श्री, सोनाली मिश्रा,पुष्पेंद्र सिंह, पंकज मेहता, गोलू तिवारी, विशाल यादव, दीक्षा और गौरांशी हैं. संगीत साजन मिश्रा का है. गीतकार अरबिंद तिवारी और गायक प्रियंका सिंह , सुगम सिंह , संध्या सरगम हैं.
ये VIDEO भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं