विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2023

मेघना गुलजार ने 'छपाक' फ्लॉप होने का ठीकरा दीपिका पादुकोण के सिर फोड़ा, बोलीं- उनके जेएनयू जाने का फिल्म पर असर हुआ

मेघना गुलजार निर्देशित दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 2020 में रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजहों से एक फिल्म की डायरेक्टर ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने को भी माना है.

मेघना गुलजार ने 'छपाक' फ्लॉप होने का ठीकरा दीपिका पादुकोण के सिर फोड़ा, बोलीं- उनके जेएनयू जाने का फिल्म पर असर हुआ
मेघना गुलजार ने दीपिका पादुकोण की छपाक को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

मेघना गुलजार अपनी अगली फिल्म सैम बहादुर लेकर आ रही हैं. सैम बहादुर में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. इन दिनों फिल्म से जुड़ी पूरी टीम सैम बहादुर के प्रमोशन में लगी है. इससे पहले मेघना गुलजार की फिल्म छपाक रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल नहीं कर पाई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आई थीं. अब एक इंटरव्यू के दौरान मेघना गुलजार ने छपाक के फ्लॉप होने का ठीकरा दीपिका पादुकोण के सिर पर फोड़ दिया है. उन्होंने माना है कि दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू जाने का फिल्म पर असर पड़ा था.

बता दें कि जनवरी 2020 में जेएनयू में कुछ लोगों ने उपद्रव मचाया था और छात्रों पर हमला किया था. इस सबके बीच दीपिका पादुकोण जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने गई थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म छपाक के बायकॉट की बातें होने लगी और कई तरह के विवाद पैदान होने लगे. इसी सबको लेकर फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम ने एसिड अटैक सरवाइवर्स की कहानी को पटरी से उतार दिया और प्रकरण कुछ और ही हो गया. मेघना से इंडियन एक्सप्रेस अड्डा में जब इसे लेकर सवाल पूछा गया कि इस घटनाक्रम का फिल्म पर कोई असर हुआ था तो तो उन्होंने कहा, 'हां, इसने फिल्म को नुकसान पहुंचाया था क्योंकि फिल्म को लेकर जो बातचीत हो रही थी वह एसिड अटैक्स को लेकर थी, लेकिन वह बातचीत कहीं और ही चली गई. तो इस तरह इससे फिल्म को नुकसान पहुंचा है. इसमें कोई दो राय नहीं.'

इस तरह मेघना गुलजार ने साफ शब्दों में कह दिया है कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने की वजह से ही फिल्म की परफॉर्मेंस पर असर पड़ा. दीपिका पादुकोण ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा था, 'मुझे गर्व है कि हम डरे हुए नहीं हैं. मुझे लगता है कि मैं खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम हूं. मुझे लगता है कि हम इस बारे में और अपने देश के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं...यह देखकर अच्छा लग रहा है कि लोग सड़कों पर आ रहे हैं इसे आवाज देना और खुद को व्यक्त करन. अगर हम बदलाव देखना चाहते हैं, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Singham Again Trailer: आ रहा है हिंदी सिनेमा का सबसे लंबा ट्रेलर, सिंघम अगेन को लेकर रोहिट शेट्टी की ब्लॉकबस्टर तैयारी
मेघना गुलजार ने 'छपाक' फ्लॉप होने का ठीकरा दीपिका पादुकोण के सिर फोड़ा, बोलीं- उनके जेएनयू जाने का फिल्म पर असर हुआ
पुष्पा 2 ने किया कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 को फेल, इस मामले में बनाया रिकॉर्ड
Next Article
पुष्पा 2 ने किया कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 को फेल, इस मामले में बनाया रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com