
- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना 12 मार्च, 2024 को रिलीज हुआ.
- गाना "मरून कलर सड़िया" यूट्यूब पर पिछले एक साल से ट्रेंड कर रहा है.
- इस गाने को 277 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
- निरहुआ और आम्रपाली का सादगी भरा अंदाज दर्शकों में सुपरहिट
Maroon Color Sadiya Fasal Movie Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी का एक गाना 12 मार्च, 2024 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. लेकिन निरहुआ और आम्रपाली की इस केमेस्ट्री ने फैन्स का कुछ ऐसा दिल जीता कि इस वीडियो को देखने को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया उनकी भोजपुरी फिल्म 'फसल' का गाना है. जो पिछले एक साल से यूट्यूब पर छाया हुआ है. यही नहीं, रील के मामले में तो यह अभी तक नंबर वन पर ही ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को 277 मिलियन यानी 27 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी खेतों में नजर आ रही है, जहां आम्रपाली मरून रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं निरहुआ पारंपरिक धोती-कुर्ता में जंच रहे हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री और सादगी भी इस गाने की जान है. इस गाने को मशहूर गायिका कल्पना और नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.
मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया गाने पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं. यही नहीं, निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने की जमकर तारीफ भी की जा रही है. एक फैन ने लिखा, 'काफी दिनों बाद भोजपुरी में इतना मीठा गाना सुनने को मिला शानदार.' एक अन्य फैन ने कहा, 'ये गाना सुनकर दिल गदगद हो गया लग रहा है सुनता हीं रहूं.' एक और कमेंट आया है, 'भाई इस गाने को 1000 बार मै सुन लिया हूं फिर भी सुनने को मन कर रहा है.'
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया से पहले निरहुआ और आम्रपाली ने पहले भी कई सुपरहिट फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया है. उनकी हर जोड़ी को दर्शक बेसब्री से देखते हैं. मरून कलर सड़िया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की जान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं