Mardaani 3 Review and Box Office Collection Live: रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' फ्रैंचाइजी में नया अध्याय जुड़ गया है. यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस एक्शन-थ्रिलर में रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी आइकॉनिक भूमिका में नजर आ रही हैं, फियरलेस पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय. अब मर्दानी 3 में शिवानी रॉय एक महिला एंटागोनिस्ट 'अम्मा' (मल्लिका प्रसाद) से भिड़ने जा रही हैं, जो गरीब परिवार की लड़कियों को ड्रग्स देकर तस्करी करती है. फिल्म में जानकी बोदीवाला भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. निर्देशक अभिराज मिनावाला ने इसे 'डार्क, डेडली और ब्रूटल' बताया है.
मर्दानी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2014 में मर्दानी से हुई थी, जिसमें शिवानी रॉय मानव तस्करी के खिलाफ लड़ती नजर आईं. फिल्म ने सामाजिक मुद्दों को बेबाकी से उठाया और रानी के दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. फिल्म ने 21 करोड़ के बजट में 59.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. छह साल बाद 2019 में आई मर्दानी 2 ने कहानी को और गहराई दी. विकिपीडिया के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 27 करोड़ रुपये था जबकि इसने 67 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. रानी का इंटेंस एक्टिंग फैन्स को पसंद आई.
मर्दानी 3 की एडवांस बुकिंग में करीब 2 करोड़ की कमाई हुई, लेकिन बॉर्डर 2 जैसी बड़ी रिलीज के बीच ओपनिंग धीमी रही. फिर भी, रानी के 30 साल के करियर और फ्रैंचाइजी की लोकप्रियता से इसे मजबूत उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं मर्दानी 3 को सोशल मीडिया पर कैसे रिव्यू मिल रहे हैं और इसकी एडवांस बुकिंग कलेक्शन कैसे जा रहे हैं.
मर्दानी 3 रिव्यू ऐंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लाइव | Mardaani 3 Review and Box Office Collection Live
क्रिकेटर स्मृति मंधाना को कैसी लगी मर्दानी 3, जानें रिव्यू
स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 की तारीफ की है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी डालकर फिल्म को लेकर एक पोस्ट लिखी.
Mardaani 3 NDTV Review Live Updates: कुछ यूं शुरू हो रही है मर्दानी 3 की कहानी
रानी मुखर्जी के लीड रोल वाली फिल्म मर्दानी 3 की कहानी की शुरुआत बुलंदशहर में एक लड़की की किडनैपिंग से होती है,
Mardaani 2 Social Media Review: रानी के एक्शन को पैसा वसूल बता रहे फैन्स
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 थियेटर्स में आ चुकी है और फिल्म रिव्यू भी सामने आने लगे हैं. देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह हो रही तारीफ.
⭐⭐⭐/5 #Mardaani3 — intense, hard-hitting crime drama.#RaniMukerji is powerful & fearless, carries the film completely 🔥
— Ashka (@bol_kya_kaam) January 30, 2026
Raw action, gripping second half, strong emotional climax.
Serious, impactful & PAISA WASOOL 💥👌#Mardaani3Review pic.twitter.com/pX1oGvZHhM
Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म के लिए पहले दिन बिके इतने टिकट
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 थियेटर्स में आ गई है. इस फिल्म के लिए पहले दिन अब तक 39,056 हजार टिकट बिके हैं. वहीं अगर शो की बात करें तो सोशल मीडिया पर आई जानकारी के मुताबिक देशभर में 5024 शो लगे हैं.
#Mardaani3 Mardaani 3 Day 1 Final Advance Booking Report All India
— FILMY UPDATE OFFICIAL (@FarazAn03488273) January 30, 2026
1.16 CR
Total Ticket Sold -39056
Total Shows Count -5024 pic.twitter.com/h4oGKmxuGo
Mardaani 3 Box Office Collection Day 1: बॉर्डर 2 के हल्ला बोल के बीच रानी मुखर्जी की मर्दानी को कैसे मिली ओपनिंग
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों मर्दानी 3 का हल्ला बोल चल रहा है. इसी हल्ले के बीच रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दो करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग मिल रही है. जबकि अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 17 लाख रुपये कमा लिए हैं. इन नंबर्स को लेकर हम आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे.