बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस बयान पर बॉलीवुड का एक बड़ा वर्ग उनकी आलोचना कर रहा है. दरअसल, बीते 24 अगस्त को मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मुगल सम्राटों की तुलना डैकतों से की है. मनोज मुंतशिर वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं, "देश का ब्रेनवॉश किया गया है और सड़कों का नाम अकबर, हुमायूं और जहांगीर जैसे 'डैकतों' के नाम पर रखा गया है." उनके इसी बयान पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और डायरेक्टर नीरज घेवान सहित कई लोगों ने उनकी आलोचना की है.
Bigotry laced with casteism! https://t.co/7ok09YCql4
— Neeraj Ghaywan (@ghaywan) August 26, 2021
मनोज मुंतशिर ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन दिया है, 'आप किसके वंशज हैं?' उनके इस वीडियो को शेयर कर डायरेक्टर नीरज घेवान ने लिखा है, 'कट्टरता के साथ जातिवाद का समावेश.' नीरज के ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा है, "शर्मसार करने वाला. बुरी कविता. देखने लायक नहीं है. अपना उपनाम भी हटा देना चाहिए. जिस चीज से घृणा हो उससे फायदा क्यों लेना." हालांकि मनोज मुंतशिर के इस बयान का फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित कई ट्विटर यूजर्स ने समर्थन भी किया है.
Cringe. Bad poetry, unwatchable. Should drop the pen name too. Why profit off of something you so hate.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 26, 2021
Oh, boy… @manojmuntashir Manoj Muntashir has always been expressing his perspective fearlessly in his poetry and public discourse. If you are ignorant doesn't mean he has changed suddenly.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 26, 2021
Stupid liberals, please sit down.
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा है, "मनोज मुंतशिर सार्वजनिक रूप से अपनी कविताओं में अपना नजरिया निडर होकर पेश करते रहे हैं. अगर आप अज्ञानी हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अचानक बदल गया है. मूर्ख उदारवादियों, कृपया बैठ जाइए." बता दें कि मनोज मुंतशिर ने 'केसरी' और 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी बड़ी फिल्मों के लिए गीत लिखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं