विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2020

मनोज कुमार के बर्थडे पर उनके भतीजे ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- सिर्फ स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम है...

मशहूर एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का आज अपना 83वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें खूब बधाई संदेश आ रहे हैं.

मनोज कुमार के बर्थडे पर उनके भतीजे ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- सिर्फ स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम है...
मनोज कुमार (Manoj Kumar)
नई दिल्ली:

मशहूर एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का आज अपना 83वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें खूब बधाई संदेश आ रहे हैं. मनोज कुमार का पूरा नाम हरिशंकर गिरि गोस्वामी है. उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में  हुआ था. विभाजन के बाद वो दिल्ली आ गए. बॉलीवुड में उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है. मनोज कुमार (Manoj Kumar Birthday) के बर्थडे पर उनके भतीजी और प्रोड्यूसर मनीष गोस्वामी (Manish Goswami) ने उनके हेल्थ को लेकर भी अपडेट दिया है.

सुनील शेट्टी को 58 की उम्र में यूं कसरत करते देख टाइगर और रितेश बोले- जादू है...देखें Video

मनोज कुमार (Manoj Kumar) के बारे में उनके भतीजे मनीष गोस्वामी (Manish Goswami) ने कहा: "मनोज अंकल ठीक हैं, उन्हें बस स्लिप डिस्क की समस्या है. उन्होंने ये बातें मनोज कुमार के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कही हैं. हर साल की तरह परिवार आज दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 83 वां जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुआ है."

75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सड़क पर दिखाया था करतब, अब मदद को आगे आए सोनू सूद

मनोज कुमार (Manoj Kumar)को 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'रोटी कपडा और मकान', 'क्रांति', 'नील कमल', 'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी', 'हिमालय की गोद में', 'दो बदन' जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है. मनोज कुमार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत डायरेक्टर लेखराज भाकरी की 1957 में आई फिल्म 'फैशन' से की थी. फिल्म शहीद (1965) से उन्हें लोकप्रियता मिलनी शुरू हो गई. उन्होंने अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में अभिनय किया. वो एक फिल्म निर्माता एवं निर्देशक भी थे. उन्होने कई देशभक्ति फिल्में भी बनाईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com