विज्ञापन

बॉलीवुड के किन 2 सुपरस्टार को मनोज कुमार ने बताया था लालची? कहा था- 'मैं नहीं हूं उनकी तरह...'

कम फिल्में करने के बावजूद मनोज कुमार एक सुपरस्टार हैं. उन्हें देश भर में भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था. हाल ही में हुए उनके निधन से देश में शोक का माहौल है.

बॉलीवुड के किन 2 सुपरस्टार को मनोज कुमार ने बताया था लालची? कहा था- 'मैं नहीं हूं उनकी तरह...'
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार को मनोज कुमार ने बताया था लालची
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राज कपूर, शशि कपूर और श्रीदेवी जैसे कई सुपरस्टार्स हुए हैं. इन सभी ने 100 से 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. हालांकि, दिग्गज एक्टर मनोज कुमार उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपने साथी समकालीन सितारों की तुलना में कम फिल्में की. हालांकि कम फिल्में करने के बावजूद वह एक सुपरस्टार हैं. फैंस अक्सर उनकी फिल्म देखने के लिए महीनों तक इंतज़ार करते थे. एक इंटरव्यू के दौरान मनोज कुमार ने बताया था कि वह कम फिल्में क्यों करते थे. क्या थी वजह चलिए जानते हैं.

धर्मेंद्र और शशि कपूर को बताया लालची एक्टर

मनोज कुमार अपने समय के अन्य एक्टर्स से अलग थे, क्योंकि वे ट्रेंड फॉलो नहीं करते थे बल्कि उन्हें बनाते थे. अपनी क्षमता और सफलता के बावजूद, उन्होंने जानबूझकर लगभग 80 फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ उनके करियर की शुरुआत की फिल्में भी हैं, जिनमें उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स किए थे. इसके पीछे का कारण बताते हुए, मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह धर्मेंद्र या शशि कपूर की तरह लालची नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं एक लालची फिल्म पर्सन नहीं हूं, यहां तक कि एक एक्टर के रूप में भी नहीं. जबकि मेरे समकालीन धर्मेंद्र और शशि कपूर ने लगभग 300 फिल्मों में अभिनय किया, मैंने अपने पूरे करियर में मुश्किल से 35 फिल्में की हैं."

मैदान-ए-जंग थी आखिरी फिल्म

कलयुग और रामायण, संतोष, और क्लर्क जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद मनोज कुमार ने 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में फिल्मों में अपनी उपस्थिति और भी कम कर दी. उन्होंने आखिरी बार 1995 की फिल्म मैदान-ए-जंग में काम किया और अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया. चार साल बाद, उन्होंने 1999 की फिल्म जय हिंद के साथ अपना आखिरी निर्देशन किया. मनोज कुमार ने कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और रोटी कपड़ा और मकान शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com