विज्ञापन
This Article is From May 23, 2024

दिल्ली और मुंबई में बेहतर कौन की बहस पर आया मनोज बाजपेयी का जवाब, बोले- दिल्ली खूबसूरत और मुंबई...

इस समय दिल्ली और मुंबई को लेकर बहस चल रही है. अब इस बहस में मनोज बाजपेयी भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है.

दिल्ली और मुंबई में बेहतर कौन की बहस पर आया मनोज बाजपेयी का जवाब, बोले- दिल्ली खूबसूरत और मुंबई...
दिल्ली-मुंबई की बहस में पड़े मनोज बाजपेयी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भैया जी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस समय दिल्ली और मुंबई को लेकर बहस चल रही है. मनोज बाजपेयी ने दोनों ही शहरों में अपनी जिंदगी के यादगार पल बिताए हैं. अब इस बहस में मनोज बाजपेयी भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि उन्हें दिल्ली से प्यार है लेकिन उनका मानना है कि मुंबई में ज्यादा बेहतर लोग हैं. उन्होंने कहा- मुंबई में अमीर लोगों को भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करने में दिक्कत नहीं है वहीं दिल्ली में लोग अपनी  महंगी गाड़ियां दिखाते हैं.

दिल्ली में लोग करते हैं शो ऑफ

रियल हिट यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा- दिल्ली में लोग इस तरह से कहते हैं कि मेरी ऑडी को ठीक करवाना है, मैं मर्सिडीज में आ रहा हूं. वो कभी कार शब्द का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वहीं मुंबई में लोग हर तरह की कारें देखने के इतने आदी हो गए हैं कि उनमें हीन भावना घर कर गई है अगर वे बताते हैं कि उनके पास मर्सिडीज है, तो दूसरा व्यक्ति कह सकता है कि उसके पास मासेराटी है.'

दिल्ली सुंदर है

मनोज ने आगे कहा- मुंबई में, मर्सिडीज़ या मासेराटी चलाने वाले लोग भी ऑटो में ट्रैवल करने में कभी शर्मिंदा नहीं होंगे. क्योंकि वो जानते हैं कि एक जगह से दूसरी जगह जाने का यह सबसे तेज तरीका है. इस मामले में मुंबई एक बराबरी का शहर है. दोनों शहरों में रहने वाले लोगों के बारे में पूछे जाने पर, मनोज ने कहा, दिल्ली बहुत खूबसूरत है, लेकिन मुंबई के लोग बेहतर हैं. अगर वे इन दोनों चीजों की अदला-बदली कर सकें, तो यह बहुत बढ़िया होगा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो भैया जी के अलावा मनोज बाजपेयी वेब सीरीज द फैमिली मैन के सीजन 3 में आने वाले हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. ये सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: