![Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs: गणेश चतुर्थी स्पेशल एपिसोड में मनीष पॉल ने 'झिंगाट' गाने पर किया डांस Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs: गणेश चतुर्थी स्पेशल एपिसोड में मनीष पॉल ने 'झिंगाट' गाने पर किया डांस](https://c.ndtvimg.com/2020-08/v7dogekg_manish-paul_625x300_21_August_20.jpg?downsize=773:435)
जी टीवी (Zee Tv) का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs) के टॉप 10 बच्चों ने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. इस सप्ताह सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में कुछ हैरान कर देने वाले परफॉर्मेंस होने वाले हैं. आप लिटिल चैंप्स के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि बच्चों के साथ शो के होस्ट मनीष पॉल भी झूमते हुए नजर आएंगे. जहां एक तरफ पूरा देश गणेश चतुर्थी मना रहा है वहीं दूसरी तरफ सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स ने गणपति विशेष एपिसोड के जरिए कुछ खास करने की कोशिश की है. सिर्फ इतना ही नहीं शो के तीनों जज अल्का याग्निक, हिमेश रेशमिया और जावेद अली और शो के होस्ट मनीष पॉल अपने खास अंदाज में लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे.
![frje7ieg](https://c.ndtvimg.com/2020-08/frje7ieg_manish-paul_625x300_21_August_20.jpg)
सा रे गा मा पा के आने वाले एपिसोड में देखेंगे मनीष पॉल ने अपने डांस से धमाल मचा दिया. मनीष अक्सर अपने जोक्स और मजाकिया अंदाज की वजह शो के सेट पर गर्मजोशी बनाए रखते हैं. इस एपिसोड में मनीष पॉल झिंगाट गाने पर पंजाबी डांस का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे. कोरोनावायरस महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्टेज पर डांस के बीच डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया. मनीष की जोश को देखते हुए शो के दौरान उपस्थित सभी लोग झूमने लगते हैं.
![39n5ivs](https://c.ndtvimg.com/2020-08/39n5ivs_manish-paul_625x300_21_August_20.jpg)
शो के आने वाले एपिसोड में आप मनीष पॉल का डांस देख पाएंगे. Li'l Champs का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. माधव अरोड़ा और ज़ैद अली 'देवा ओ देवा' गाने पर डांस करेंगे, वहीं तनिष्का और सौम्या ने 'मौर्या रे' गाने पर परफॉर्म करेंगे.
![udicd9s8](https://c.ndtvimg.com/2020-08/udicd9s8_manish-paul_625x300_21_August_20.jpg)
![64bma7ug](https://c.ndtvimg.com/2020-08/64bma7ug_manish-paul_625x300_21_August_20.jpg)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं