विज्ञापन
Story ProgressBack

आम बेचने वाला बना बड़ा स्टार, शाहरुख आमिर जैसे सितारों के साथ किया काम, अमिताभ बच्चन से है खास रिश्ता पहचाना क्या

चकाचौंध से भरी इस दुनिया में आने से पहले कुणाल कपूर फलों से जुड़ा बिजनेस करते थे. फलों से भरी टोकरियां बेचते समय उन्होंने भी कहां सोचा होगा कि शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और अमिताभ बच्चन से तो रिश्ता ही जुड़ जाएगा.

Read Time: 3 mins
आम बेचने वाला बना बड़ा स्टार, शाहरुख आमिर जैसे सितारों के साथ किया काम, अमिताभ बच्चन से है खास रिश्ता पहचाना क्या
तस्वीर में दिख रहे एक्टर हैं अमिताभ बच्चन के दामाद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फलक पर चमकने वाले कई सितारों का बैकग्राउंड बेहद दिलचस्प रहा है. रजनीकांत, अक्षय कुमार से लेकर बहुत से सितारे ऐसे हैं जो साधारण से काम करते करते बॉलीवुड में चांस पाने में कामयाब रहे. और, जब चमके तो ऐसे चमके कि फिर पलट कर देखने की गुंजाइश ही नहीं बची. ऐसा ही एक नाम हैं कुणाल कपूर. जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं था. चकाचौंध से भरी इस दुनिया में आने से पहले कुणाल कपूर फलों से जुड़ा बिजनेस करते थे. फलों से भरी टोकरियां बेचते समय उन्होंने भी कहां सोचा होगा कि शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और अमिताभ बच्चन से तो रिश्ता ही जुड़ जाएगा.

फलों का था बिजनेस

फिल्मों में कदम रखने से पहले कुणाल कपूर आम बेचने का बिजनेस करते थे. हालांकि उनका बिजनेस कोई छोटा मोटा नहीं था. उनके आम हॉन्गकॉन्ग तक में एक्सपोर्ट होते थे. इस नाते ये कहा जा सकता है कि वो आम के बड़े कारोबारी थे.  इसके साथ ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया फिल्म अक्स से. थियेटर की दुनिया से एक्टिंग में कदम रखा. वो नसिरूद्दीन शाह के एक्टिंग ग्रुप का हिस्सा बने. पहला फिल्मी डेब्यू हुआ फिल्म मीनाक्षी- ए टेल ऑफ थ्री सिटीज से. जिसमें उन्हें तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन असल पहचान बनी आमिर खान के साथ काम करने के बाद, फिल्म रंग दे बसंती के जरिए. इसके बाद कुणाल कपूर डियर जिंदगी में भी दिखे. उन्हें शाहरुख खान की इस फिल्म में काम करने का मौका मिला.

अमिताभ से जुड़ा रिश्ता

बड़े सितारों के साथ काम करने के अलावा कुणाल कपूर रिश्ता अमिताभ बच्चन से भी जुड़ चुका है. अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से कुणाल कपूर की शादी हुई है. इस नाते वो अमिताभ बच्चन के दामाद भी हुए. इसके अला क्राउडफंडिंग केट्टो (Ketto) के भी फाउंडर कुणाल कपूर ही हैं. जो क्राउडफंडिंग के बड़े प्लेटफार्म में शामिल हो चुका है. अपने एक्टिंग करियर और बिजनेस की बदौलत कुणाल कपूर 166 करोड़ रु. की मिल्कियत खड़ी कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ना छुट्टी, ऊपर से टी20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल, फिर भी दुनियाभर में कल्कि 2898एडी ने ली धुआंधर ओपनिंग, ये है कमाई का असली आंकड़ा
आम बेचने वाला बना बड़ा स्टार, शाहरुख आमिर जैसे सितारों के साथ किया काम, अमिताभ बच्चन से है खास रिश्ता पहचाना क्या
'इरुवर' नहीं ये होती ऐश्वर्या राय की डेब्यू फिल्म, इस वजह से करना पड़ गया था इंकार, 28 साल बाद रिलीज होगा सीक्वल
Next Article
'इरुवर' नहीं ये होती ऐश्वर्या राय की डेब्यू फिल्म, इस वजह से करना पड़ गया था इंकार, 28 साल बाद रिलीज होगा सीक्वल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;