बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच छाई रहती हैं. कभी फिल्मों तो कभी म्यूजिक वीडियो या फिर डांस वीडियो के जरिए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) धमाल मचाने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने फिर से अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बॉक्सिंग रिंग में नजर आ रही हैं. इस दौरान एक शख्स उनके पेट में दनादन मुक्के बरसाता दिख रहा है, जबकि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) चुपचाप सहती दिख रही हैं. उनका ये वीडियो खूब देखा जा रहा है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को 4 घंटे में करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है. वीडिये के कैप्शन पर उन्होंने लिखा है: 'नो पेन नो गेन.' उर्वशी रौतेला के इस वीडियो पर फैन्स हमेशा की तरह खूब रिएक्शन दे रहे हैं. उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर करीब 38 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. शायद यही वजह है कि उनके पोस्ट खूब वायरल होते हैं.
बता दें कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का हाल ही में 'डूब गए' (Doob Gaye) सॉन्ग रिलीज हुआ था. अभी भी इस सॉन्ग को खूब देखा-सुना जाता है. उर्वशी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें 'द ब्लैक रोज', 'थ्रितुत्तु पयाले 2' और वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' शामिल हैं. इसके अलावा वह मिस्र के मशहूर सिंगर मोहम्मद रमदान के साथ उनकी म्यूजिक एल्बम 'वर्साचे' में भी नजर आएंगी. इससे पहले उनकी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं