नई दिल्ली:
इन दिनों अक्षय कुमार के साथ टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में जज बनीं नजर आ रहीं मल्लिका दुआ पर अक्षय कुमार की टिप्पणी से शुरू हुए विवाद में जहां पहले मल्लिका के पिता विनोद दुआ भड़के तो अब खुद मल्लिका दुआ ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस विवाद के बाद अचानक ट्विटर को लोगों के लिए ब्लॉक कर देने वाली मल्लिका गुरुवार को एक बार फिर ट्विटर पर लौटीं और उन्होंने इस पूरे मामले पर अपना बयान जारी किया है. मल्लिक ने अपने बयान में लिखा है, 'यह अक्षय कुमार के बारे में नहीं है. यह हर उस बड़े बॉलीवुड स्टार या सेलेब्रिटी के बारे में है जिन्हें मस्ती और नुकसान पहुंचाने में फर्क करना नहीं आता. यह हर उस सेलेब्रिटी के बारे में है, जिन्हें लगता है कि वह अपने साथ काम करने वाली महिला को बिना उसकी मर्जी और इजाजत के कमर से पकड़ सकते हैं और घुमा सकते हैं. असल में यह काम करने की जगह पर आपकी तहजीब के बारे में है, चाहे पुरुष हों या महिला. दरअसल यह इस विचार के बारे में है कि हम जाने-अनजाने हम अपने सहकर्मी को, जानबूझकर या अनजाने में, असहज महसूस न कराएं.'
यह भी पढ़ें: मल्लिका दुआ से कुछ ऐसा बोले अक्षय कुमार कि भड़क गए उनके पापा...
अपने एक और ट्वीट में मल्लिका ने लिखा, 'क्या करीना कपूर कुछ नहीं बोल सकतीं क्योंकि उन्होंने चमेली का किरदार किया है? क्या विद्या बालन अपनी बात नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने 'डर्टी पिक्चर' में काम किया है? जो लोग हमें हमारे किरदारों के लिए शर्मिंदा कर रहे हैं, वहीं लोग भूपेंद्र चौबे जैसे लोगों को वैसे बात करने का हक देते हैं जैसे उन्होंने सनी लियोन से की थी. आपको शर्म आनी चाहिए. भाग्यवश आप हमें रोक नहीं सकते.'
यह भी पढ़ें: यौन शोषण पर बोलने वाली मल्लिका दुआ की अक्षय कुमार के ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से होगी छुट्टी!
मल्लिका ने अपने बयान में अक्षय कुमार की बेटी का भी नाम भी लिया. मल्लिका ने लिखा, 'क्या यह अकेली ऐसी घटना है ? नहीं. क्या यह किसी को असहज करने के लिए काफी है ? हां. क्या यह सुपरस्टार इस तरह का मजाक अपनी बेटी के साथ भी करेंगे, 'नितारा जी, आप बैल बजाइए मैं आपको बजाता हूं' ?
लगता है मल्लिका जो भी कहना चाहती थीं, उन्होंने कह दिया. मल्लिका ने ट्वीट किया, 'मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती थी. अब आप आपस में झगड़ते रहिए और इसे उछालते रहिए. मैं जीने और काम करने के लिए निकल पड़ी हूं. बाय.'
यह भी पढ़ें: यौन शोषण पर बोलीं मल्लिका दुआ, '#MeToo, मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था...'
यह भी पढ़ें: जब Uber का ड्राइवर इस एक्ट्रेस को देने लगा गंदी-गंदी गालियां...
दरअसल यह पूरी घटना, मल्लिका की टीम के कंटेस्टंट श्याम रंगीला के एक्ट के बाद होने वाले कमेंट के दौरान हुई. राजस्थान से आए श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर सबको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया था. शो का नियम है कि जब कोई प्रतियोगी बहुत अच्छा करता है तो उसके लिए ऊपर लगा घंटा बजवाया जाता है. अक्षय ने घंटी बजाने के लिए मलिका दुआ को ऊपर स्टेज पर बुलाया. इस दौरान बाकी दो टीम लीडर जाकिर और हुसैन दलाल भी वहां मौजूद थे. मलिका ने जब घंटी बजाई तब पीछे खड़े अक्षय कहते हैं, 'आप घंटी बजाओ मैं आपको बजाता हूं.'
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 26, 2017
यह भी पढ़ें: मल्लिका दुआ से कुछ ऐसा बोले अक्षय कुमार कि भड़क गए उनके पापा...
अपने एक और ट्वीट में मल्लिका ने लिखा, 'क्या करीना कपूर कुछ नहीं बोल सकतीं क्योंकि उन्होंने चमेली का किरदार किया है? क्या विद्या बालन अपनी बात नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने 'डर्टी पिक्चर' में काम किया है? जो लोग हमें हमारे किरदारों के लिए शर्मिंदा कर रहे हैं, वहीं लोग भूपेंद्र चौबे जैसे लोगों को वैसे बात करने का हक देते हैं जैसे उन्होंने सनी लियोन से की थी. आपको शर्म आनी चाहिए. भाग्यवश आप हमें रोक नहीं सकते.'
यह भी पढ़ें: यौन शोषण पर बोलने वाली मल्लिका दुआ की अक्षय कुमार के ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से होगी छुट्टी!
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 26, 2017
मल्लिका ने अपने बयान में अक्षय कुमार की बेटी का भी नाम भी लिया. मल्लिका ने लिखा, 'क्या यह अकेली ऐसी घटना है ? नहीं. क्या यह किसी को असहज करने के लिए काफी है ? हां. क्या यह सुपरस्टार इस तरह का मजाक अपनी बेटी के साथ भी करेंगे, 'नितारा जी, आप बैल बजाइए मैं आपको बजाता हूं' ?
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 26, 2017
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 26, 2017
लगता है मल्लिका जो भी कहना चाहती थीं, उन्होंने कह दिया. मल्लिका ने ट्वीट किया, 'मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती थी. अब आप आपस में झगड़ते रहिए और इसे उछालते रहिए. मैं जीने और काम करने के लिए निकल पड़ी हूं. बाय.'
यह भी पढ़ें: यौन शोषण पर बोलीं मल्लिका दुआ, '#MeToo, मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था...'
This is all I have to say. Enjoy fighting among yourselves and sensationalising it. I’m off to live and Work. Bye. https://t.co/mVxHhnftts
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 26, 2017
यह भी पढ़ें: जब Uber का ड्राइवर इस एक्ट्रेस को देने लगा गंदी-गंदी गालियां...
दरअसल यह पूरी घटना, मल्लिका की टीम के कंटेस्टंट श्याम रंगीला के एक्ट के बाद होने वाले कमेंट के दौरान हुई. राजस्थान से आए श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर सबको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया था. शो का नियम है कि जब कोई प्रतियोगी बहुत अच्छा करता है तो उसके लिए ऊपर लगा घंटा बजवाया जाता है. अक्षय ने घंटी बजाने के लिए मलिका दुआ को ऊपर स्टेज पर बुलाया. इस दौरान बाकी दो टीम लीडर जाकिर और हुसैन दलाल भी वहां मौजूद थे. मलिका ने जब घंटी बजाई तब पीछे खड़े अक्षय कहते हैं, 'आप घंटी बजाओ मैं आपको बजाता हूं.'
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं