
अरबाज खान से तलाक लेने पर ट्रोल करने वालों को मलाइका अरोड़ा का मुंहतोड़ जवाब
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अभिनेता अरबाज खान से तलाक लेने के बाद वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा अक्सर अर्जुन कपूर और अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान को लेकर खुलकर बात करती हैं. उन्हें बहुत बार अपने इन दोनों पार्टनर की वजह से ट्रोल भी होना पड़ा है. हालांकि ट्रोल करने वालों को मलाइका अरोड़ा अपने अंदाज में अक्सर मुंहतोड़ जवाब भी देती रहती हैं.
यह भी पढ़ें
एयरपोर्ट पर अरबाज खान को इस नन्हे फैन ने लगाई सेल्फी के लिए आवाज तो एक्टर ने किया कुछ ऐसा- वीडियो हुआ वायरल
मां-बेटे ने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से मांगे पैसे तो करने लगीं ये काम, लोग बोले- सिर्फ दिखावे के अमीर लोग
Shatrughan Sinha: चेहरे के कारण 'शर्मिंदगी' महसूस करते थे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- 'लगता था कि अपनी कटी फटी शक्ल...'
अब एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा ने उनके एक्स हसबैंड के बारे में बात करने वालों को करारा जवाब दिया है. इन दिनों अभिनेत्री अपने ओटीटी शो मूव इन विद मलाइका को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में वह लगातार अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बोल रही हैं. हाल ही में इस शो के अंदर स्टैंड अप कॉमेडी का एपिसोड हुआ. जिसमें मलाइका अरोड़ा ने मजाक-मजाक में उनके एक्स हसबैंड के बारे में बात करने वालों को जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'लोग मेरी उम्र को लेकर दीवाने हैं. इसलिए नहीं कि मैं बूढ़ी हूं बल्कि इसलिए कि मैं इतनी खूबसूरत दिखती हूं.'
इसके बाद मलाइका अरोड़ा अंग्रेजी लेटर D के बारे में बात करते हुए कहती हूं, चलिए डी शब्द यानी डिवॉर्स पर बात करते हैं. जब मेरा एक्स (अरबाज खान) उससे आगे बढ़ चुका है. मैं उससे आगे निकल चुकी हूं, तो आप लोग आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहे हैं.' यह बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.