
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देती है. मलाइका अरोड़ा का स्टाइल भी सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचता है. ऐसा ही हाल ही उनके लुक को लेकर इस बार भी देखने को मिला. दरअसल, मलाइका अरोड़ा की कुछ फोटो सबका खूब ध्यान खींच रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज और स्टाइल देखने को मिल रहा है. उनके इन लुक्स को देखकर कोई भी उन्हें कॉपी करने या उनके जैसा स्टाइल अपनाने की कोशिश जरूर करेगा.
किम कार्दशियन को 73 साल की इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने यूं दी टक्कर, Photo हुईं वायरल
अपनी एक फोटो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ब्लैक साइड स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ उनका यह अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है. अपने अगले पोज और लुक से भी मलाइका अरोड़ा ने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. स्काइब्लू टॉप और ब्लैक पैंड में मलाइका का यह स्टाइल भी देखने लायक है. अपने इस लुक में मलाइका ने कर्ली हेयरस्टाइल अपनाया हुआ है.
विवेकानंद को 'विवेक...का...मुंडन' कह गए डोनाल्ड ट्रंप, तो कॉमेडियन ने यूं उड़ाया मजाक...देखें Video
वेस्टर्न लुक में तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर कहर बरपाती ही हैं, लेकिन उनका ट्रेडिशनल लुक भी लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. अपनी एक फोटो में मलाइका अरोड़ा प्रिंटेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में नजर आ रही हैं. वहीं, हेयरस्टाइल के तौर पर जूड़ा और उस पर लगे गजरे ने उनके लुक को और भी जबरदस्त बना दिया है. इसके अलावा मलाइका ने अपने नियोन ग्रीन ड्रेस और ग्रे आउटफिट से भी धमाल मचाकर रख दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिल्ली में हुई हिंसा पर किया ट्वीट, बोलीं- एक सच्चे हिंदू होने के नाते मैं...
बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फोटो और वीडियो के साथ-साथ अर्जुन कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer Video)' को जज कर रही हैं. इस शो में उनके साथ टैरेंस लुइस और गीता कपूर भी जज के तौर पर नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं