करण जौहर के घर रखी गई महीप कपूर के बर्थडे की पार्टी
नई दिल्ली:
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ग्रैंड पार्टियां देने के लिए मशहूर हैं. शनिवार रात उन्होंने संजय कपूर की पत्नी और ज्वैलरी डिजाइनर महीप कपूर के जन्मदिन के मौके पर खास पार्टी का आयोजन किया. इसमें मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, रिया कपूर समेत कई खास गेस्ट शामिल हुए. संजय कपूर ने पार्टी का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी पत्नी महीप केक काटती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में संजय-महीप की बेटी शनाया कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रिया कपूर, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर बर्थडे गर्ल के लिए गाना गा रहे हैं.
Viral Video: फैन चाहता था सेल्फी खिंचवाना, लेकिन करण जौहर ने यूं किया नजरअंदाज
करण जौहर, अमृता अरोड़ा ने पार्टी की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं.
पार्टी के दौरान महीप कपूर और संजय कपूर कैजुअल आउटफिट में नजर आए. शनाया व्हाइट टॉप के साथ डेनिम लुक में देखी गईं.
रिया कपूर अपनी चाची के बर्थडे पर अकेले पहुंचीं. मोहित मारवाह पार्टी में पत्नी अंतरा के साथ नजर आए. जबकि अर्जुन कपूर को बैटमैन प्रिंटेड टी-शर्ट में देखा गया.
मलाइका अरोड़ा बहन अमृता के साथ पार्टी की गेस्ट बनीं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ड्राइविंग सीट पर दिखे, जबकि डिनो मोरिया की गाड़ी की बैकसीट पर नंदिता महतानी नजर आईं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Viral Video: फैन चाहता था सेल्फी खिंचवाना, लेकिन करण जौहर ने यूं किया नजरअंदाज
करण जौहर ने यूं लगाए ठुमके कि नजर उतारने लगीं जया बच्चन, देखें Viral Video
करण जौहर, अमृता अरोड़ा ने पार्टी की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं.
पार्टी के दौरान महीप कपूर और संजय कपूर कैजुअल आउटफिट में नजर आए. शनाया व्हाइट टॉप के साथ डेनिम लुक में देखी गईं.
रिया कपूर अपनी चाची के बर्थडे पर अकेले पहुंचीं. मोहित मारवाह पार्टी में पत्नी अंतरा के साथ नजर आए. जबकि अर्जुन कपूर को बैटमैन प्रिंटेड टी-शर्ट में देखा गया.
मलाइका अरोड़ा बहन अमृता के साथ पार्टी की गेस्ट बनीं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ड्राइविंग सीट पर दिखे, जबकि डिनो मोरिया की गाड़ी की बैकसीट पर नंदिता महतानी नजर आईं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं