सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने पूरे बॉलीवुड को हैरत में डाल दिया है. एक्टर के परिवार और करीबी रिश्तेदार अभी भी इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं कि सुशांति सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं. उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर रविवार को सुसाइड कर लिया था. उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई बातें कहीं जा रही हैं. अब मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के करीबी एसोसिएट और लेखक सुहित्रा सेनगुप्ता (Suhitra Sengupta) ने एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि सुशांत को आवाजें सुनने लगी थीं.
सुहित्रा सेनगुप्ता (Suhitra Sengupta) ने नेशनल हेराल्ड इंडिया से बात करते हुए कहा: "सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक बार भट्ट साब से सड़क 2 (Sadak 2) में रोल के लिए मिलने आए थे. बहुत बातूनी थे. वो हर टॉपिक पर बात कर सकते थे. चाहें वो क्वाटंम फिजिक्स हो या सिनेमा. इस दौरान भट्ट साहब को समझ में आ गया था कि सुशांत की हालत परवीन बॉबी जैसी हो चुकी है. अब केवल दवाइयां उन्हें ठीक कर सकती थीं. रिया ने जो कुछ वक्त से सुशांत के साथ थीं उन्होंने बहुत कोशिश की थी कि सुशांत वक्त पर दवाइयां लें, लेकिन सुशांत ने दवाइयां लेने से मना कर दिया था."
सुहित्रा सेनगुप्ता (Suhitra Sengupta) ने आगे कहा: "लगभग एक साल से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बाहरी दुनिया से अपना संपर्क तोड़ लिया था. रिया चक्रवर्ती उनके साथ थीं, लेकिन वो भी ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकती थीं. अब वो वक्त आ गया था जब सुशांत को अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई देने लगी थीं. उन्हें ये महसूस होने लगा था कि लोग उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं. एक दिन रिया और सुशांत उनके घर पर ही अनुराग कश्यप की फिल्म देख रहे थे. इस दौरान उन्होंने रिया से कहा मैंने अनुराग कश्यप की फिल्म को ना कह दिया, अब वो मुझे मार देगा. सुशांत की ये बाते सुनकर रिया को उनसे डर लगने लग गया था."
उन्होंने आगे बताया कि जब ये बातें महश भट्ट (Mahesh Bhatt) को पता चलीं, तो उन्होंने रिया को तुरंत सुशांत से दूर होने की सलाह दी थी महेश भट्ट ने रिया को समझाया कि अब वो कुछ नहीं कर सकतीं. अगर वो सुशांत के साथ रहीं तो इसका बुरा असर उनपर भी पड़ेगा. रिया इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इंतजार करने लगीं कि वो आए और उनको संभालें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं