विज्ञापन

रामायण से पहले बड़े पर्दे पर आएगा महावतार नरसिम्हा, सामने आई रिलीज डेट, देवता की दहाड़ से गूंजेंगे थियेटर

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है.

रामायण से पहले बड़े पर्दे पर आएगा महावतार नरसिम्हा, सामने आई रिलीज डेट, देवता की दहाड़ से गूंजेंगे थियेटर
'महावतार नरसिंह' की रिलीज डेट आउट
नई दिल्ली:

अश्विन कुमार की आने वाली फिल्म 'महावतार नरसिंह' इन दिनों अपने जबरदस्त और दमदार पोस्टर्स की वजह से खूब चर्चा बटोर रही है. इसे हॉम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है. ये फिल्म 'महावतार' सीरीज की पहली कड़ी है जिसमें भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों की कहानियां दिखाई जाएंगी. फिल्म की दुनिया में दर्शकों को और गहराई तक ले जाते हुए मेकर्स ने एक दमदार टीजर रिलीज किया जिसे हर तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला. इसी जोश के बीच, अब मेकर्स ने एक जबरदस्त वीडियो के साथ रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है.

नरसिम्हा जयंती के मौके पर 'महावतार नरसिम्हा' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 25 जुलाई 2025 तय कर दी है. इस भव्य ऐलान के लिए एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया गया जिसमें महावतार नरसिम्हा की गर्जना को उसकी असली ताकत में दिखाया गया है. वीडियो में महावतार के दिव्य रूप की झलकियां दिखाई गई हैं, साथ ही यह संदेश दिया गया है, "जब आस्था पर संकट आता है, तब वो प्रकट होते हैं".

दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और जबरदस्त विजुअल्स के साथ यह वीडियो बड़े पर्दे पर पौराणिक कहानियों को नए अंदाज में पेश करने का बेंचमार्क सेट करता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को सिनेमाघरों में एक अनोखा सिनेमैटिक अनुभव मिलने वाला है. रिलीज डेट अनाउंस करते हुए मेकर्स ने इस जबरदस्त वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है-

"25 जुलाई 2025 को थिएटर्स में आइए,
दिव्य दर्शन का अनुभव करने,
महाशक्तिशाली गरज महसूस करने,
और बड़े पर्दे पर एक अनोखा एक्सपीरियंस पाने!

पेश करते हैं #MahavatarNarsimhaGlimpse.

आत्मा में गूंजे दिव्य गर्जना!

इसे अनुभव करें. जीएं. विश्वास करें.

#MahavatarNarasimha एक महाकाव्य है, जो भगवान नरसिंह की दंतकथा को पर्दे पर जीवंत करता है. यह अवतार भगवान विष्णु का सबसे शक्तिशाली और सबसे डरावना रूप है, जो आधा इंसान और आधा शेर है. इस रोमांचक यात्रा का अनुभव करने के लिए जुड़े रहें!"

इसके अलावा, महावतार नरसिंह हॉम्बले फिल्म्स के बैनर से आ रहा है, जिसने कुछ सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने KGF चैप्टर 1 और 2, सलार: पार्ट 1 – सीजफायर, और कंतारा जैसी मेगा हिट्स के साथ पैन-इंडिया सिनेमा में नया स्टैंडर्ड सेट किया है.

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. हॉम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग - अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है. इस फिल्म के शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, इसे 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com