Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. जहां एक तरफ महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra And Haryana Assembly Election) में उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगाकर जीत दर्ज करने की कोशिश में लगे हैं तो वहीं राज्य की जनता भी वोट देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही है. आम लोगों के साथ बॉलीवुड कलाकारों ने भी विधानसभा चुनाव में मतदान कर अपनी पूरी-पूरी जिम्मेारी निभाई है. इनमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), आमिर खान, किरण राव और प्रेम चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हैं. इन बॉलीवुड सितारों की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने डाला वोट, ट्वीट कर बोले- वोटरों में उत्साह नहीं क्योंकि नतीजे पहले से...
Go exercise your right!! Go Vote !!! pic.twitter.com/7UlpZwl3EF
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 21, 2019
टिकटॉक की मधुबाला' का वीडियो में फिर दिखा धमाकेदार अंदाज, देखें TikTok Viral Video
My family and I just voted, have you?
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) October 21, 2019
This is not just our right but also our responsibility. Let's not take this right and privilege for granted. Urge you all to please go out & vote if you haven't already.#MaharashtraAssemblyPolls #AssemblyElections2019 #VoteKarMaharashtra pic.twitter.com/miuoZdwtWT
बॉलीवुड के दमदार एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने वोट देने के बाद अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ फोटो पोस्ट की. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "अपने अधिकार का इस्तेमाल करो, जाओ वोट करो." रितेश देशमुख के अलावा बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी ट्विटर से अपनी फोटो साझा की. इस फोटो में विवेक ओबेरॉय अपने परिवार के साथ नजर आ रहे थे. उन्होंने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने और मेरे परिवार ने वोट दिया. क्या आपने वोट किया? यह केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है. इस अधिकार को हल्के में न लें. आपसे निवेदन है कि अगर आपने अभी तक वोट नहीं किया है तो जाइये और वोट करें."
Housefull 4 के प्रोड्यूसर ने खोला सलमान खान की शादी का राज, कहा- शादी का कार्ड छप चुका था लेकिन...
स्विमिंग पूल में यूं मस्ती करती नजर आईं सारा अली खान, वायरल हुआ Video
सुहाना खान ने इस अंदाज में दोस्तों के साथ किया जमकर डांस, Video हो गया वायरल
अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, Tweet कर बताई यह खास वजह
इन सितारों के अलावा बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर और एक्ट्रेस वरुण धवन (Varun Dhawan), माधुरी दीक्षित, ऋतिक रोशन, आमिर खान, किरण राव और सोहेल खान जैसे कलाकारों ने भी मतदान में अपनी भूमिका निभाई. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन या फिर कहें 'महायुति' और कांग्रेस एनसीपी गठबंधन यानी कि 'महा अघाड़ी' (मोर्चा) के बीच है. इस चुनाव में 4,28,43,635 महिला मतदाताओं सहित कुल 8,98,39,600 मतदाता मतदान के योग्य हैं. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए 96,661 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिन पर साढ़े छह लाख कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं