
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं. जहां उनके ग्रूमिंग सेशन चल रहे हैं तो वहीं उनका मेकओवर भी चर्चा में है. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर भी अपने रील्स शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह आंखों में चश्मा लगाए और इंडियन आउटफिट में जैकेट पहने नजर आ रही हैं. फोटो में वह अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
सामने आई महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की लेटेस्ट फोटो में उनके चेहरे का कॉन्फिडेंस काफी अच्छा दिख रहा है. इसे देखने के बाद लग रहा है कि ग्रूमिंग और मेकओवर का असर मोनालिसा पर पड़ता दिख रहा है.

इसके अलावा कुछ घंटे पहले पिंक सूट में मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घर की छत पर 24 साल पुराने ओ मिस्टर राजा गाने पर लिपसिंग करती हुई नजर आ रही हैं.
इस वीडियो पर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खूब अभ्यास मेहनत करो और आगे बढ़ो, किस्मत ने मौका दिया है. दूसरे यूजर ने लिखा, रातों रात मिली बिना मेहनत की सफलता. तीसरे यूजर ने लिखा, आपको क्या लगता है ये हीरोइन बनेंगी.
बता दें, हाल ही में जूलरी ब्रांड के लिए पहुंचीं मोनालिसा केरल में पहुंची थीं. जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ देखने को मिली थी. वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वह गाना गाते हुए पैपराजी से बात करती दिखीं थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं