विज्ञापन

Maha Shivratri Special: 70 साल पुराने इस गीत के बिना अधूरा है महाशिवरात्रि का त्योहार, शिव बारात का ऐसा अलौकिक वर्णन जो कर देगा मंत्रमुग्ध

Maha Shivratri Special Songs: महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार को पूरे देश में मनाई जा रही है. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. शिव बारात का 70 साल पुराना ये गाना आज भी खूब सुना जाता है.

Maha Shivratri Special: 70 साल पुराने इस गीत के बिना अधूरा है महाशिवरात्रि का त्योहार, शिव बारात का ऐसा अलौकिक वर्णन जो कर देगा मंत्रमुग्ध
Maha Shivratri 2025: शिव बारात का 70 साल पुराना सदाबहार गाना
नई दिल्ली:

26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन ज्यादातर लोग व्रत कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. इस खास मौके के लिए कई भजन और गाने आज यूट्यूब पर मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बताने वाले हैं जिसके आज तक कई वर्जन बन चुके हैं लेकिन इसका तोड़ कोई नहीं निकाल पाया. इस धुन पर कई और गाने भी बने हैं.

महाशिवरात्रि के गाने में देव आनंद

आप सोच रहे होंगे कि महाशिवरात्रि के गाने में देव आनंद? ये कौनसा गाना है? दरअसल ये गाना साल 1955 की फिल्म मुनीमजी का है. इस गाने के बोल हैं 'हो शिवजी बिहाने चले पालकी सजाइके' इसमें देव आनंद बड़ी-बड़ी मूंछें लगाए मस्ती से गाते नजर आ रहे हैं. इस एक गाने में आपको पूरी शिव बारात का सीन दिखाया गया है. अगर आप इसे देखें ना और केवल सुनें भी तो भी दिमाग में पूरा सीन इमैजिन करने लगे हैं. 

महाशिवरात्रि का 70 साल पुराना है ये गाना

महाशिवरात्रि का ये गाना 70 साल पुराना है और इसका एचडी वर्जन यू्ट्यूब पर अवेलेबल है. इस पर लोगों के कमेंट भी ऐसे आ रहे हैं जिनमें लोग अपने बचपन के समय को याद कर रहे हैं. एक ने लिखा, 7-8 साल का रहा होऊंगा मैं. नोएडा के एक गांव में दूर कहीं मंदिर पर ये भजन चलता था. भोर का समय, मंद मंद गीत, अद्भुत, यादों में आत्मा में बस गया था ये भजन. अब भी आंख बंद करते ही सब वही सब लौट आता है. जय भोले नाथ. एक ने लिखा, 1974 मे 8 वर्ष की आयु में रेडियो पर सुना था पहली बार यह गीत/भजन. भोलेनाथ की बारात का यह गीत तभी से मन मे रच बस गया है. इसे सुनते समय आत्मा प्रफुल्लित हो जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com