
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने डांस और एक्सप्रेशंस की वजह से बॉलीवुड में खास तौर पर पहचानी जाता है. 'तेजाब' फिल्म से बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान बनाने वाली माधुरी दीक्षित अब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई हैं और फिल्मों के साथ ही टीवी पर भी नजर आती हैं. वहीं, अब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Video) कीचन में अपना हाथ आजमा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माधुरी और उनके पति डॉक्टर नेने मिलकर घर में ही मोदक बना रहे हैं.
Today is the last day of Ganpati celebrations & we all will miss the festivities, especially the food! आमच्याकडे नेहमीच सगळ्यांना मोदक आवडतात मी आज ऊकडीचे मोदक कसे करायचे , ही माझ्या आजी ची रेसिपी तुम्हाला दाखवणार आहे
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 1, 2020
Enjoy making Modaks at home - https://t.co/XWxP6U76A4 pic.twitter.com/fMm1qMGWVt
वीडियो में माधुरी दीक्षित (Mahuri Dixit Video) उक्दीचे मोदक बना रही हैं. हालांकि, जैसे ही मोदक तैयार हो जाते हैं, तो दोनों पति-पत्नी मिलकर उसको स्वाद लेकर खाने लगते हैं. माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "आज गणपति सेलिब्रेशन का आखिरी दिन है. हम सभी त्योहारों को याद करेंगे, विशेष रूप से खाना!"
माधुरी दीक्षित के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं. माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं. रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के नए सीजन में वह नजर आएंगी. क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है. माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं