
आईफा 2025 से पहले हाल ही में रजत जयंती समारोह के तहत जयपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक खास कार्यक्रम 'सिनेमा में महिलाओं का सफर'रखा गया था, जिसमें 90 के दशक की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा के साथ अपनी बातों को रखते हुए और फैंस के साथ कुछ खुशनुमा पल बिताती नजर आईं. इसके कुछ वीडियो सामने आई हैं, जिसमें से एक ने फैंस का ध्यान खींचा वो था माधुरी दीक्षित का अपनी 37 साल पुरानी फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन के हुक स्टेप करना. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
वीडियो में माधुरी दीक्षित गोल्डन कलर के आउटफिट में अपने कुछ चाहने वालों के साथ स्टेज पर एक दो तीन गाने पर स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जहां एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ फैंस कर रहे हैं तो वहीं आज भी उनकी एनर्जी को देख दिल दे बैठे हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एक दो तीन गाना बेहद पॉपुलर सॉन्ग है, जो 1988 में आई तेजाब फिल्म का है. इस मूवी में माधुरी दीक्षित के अलावा अनिल कपूर, चंकी पांडे, अन्नू कपूर और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे.
आईफा की बात करें तो इवेंट के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "शादी के बाद मैंने अपनी जिंदगी अच्छे से जी है. मेरे पार्टनर बहुत सहयोगी है और परिवार के साथ रहना मेरे लिए एक सपने जैसा है. मुझे अपने करियर में कुछ बेहतरीन भूमिकाएं निभाने का मौका भी मिला है." फिल्मों में अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए उन्होंने 'मृत्युदंड' के बारे में बताया, जो एक कला फिल्म है जो उनके करियर में मील का पत्थर बनी हुई है. "जब मैंने 'मृत्युदंड' करने का फैसला किया, तो लोगों ने मुझे हतोत्साहित किया, यह कहते हुए कि यह मेरे करियर के लिए सही कदम नहीं है. लेकिन मैंने इसे आगे बढ़ाया, और यह फिल्म एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं