टांग कटने के बाद भी हाथी ने नहीं हारी हिम्मत, बॉलीवुड डायरेक्टर ने शेयर किया Video

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने हाथी के वीडियो (Elephant Video) को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.

टांग कटने के बाद भी हाथी ने नहीं हारी हिम्मत, बॉलीवुड डायरेक्टर ने शेयर किया Video

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हाथी का वीडियो (Elephant Video) जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी की टांग कटी हुई है और वो कृत्रिम पैर के सहारे चल रहा है. बॉलीवुड के मशूहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की नजर भी इस वीडियो पर पड़ी. इस वीडियो में हाथी की हिम्मत उनके दिल को छू गई. मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने हाथी के वीडियो (Elephant Video) को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

Sarrainodu Hindi: अलु अर्जुन की 'सरैनोडु' का यूट्यूब पर धमाल, फिल्म 30 करोड़ के पार- देखें Video

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने हाथी के वीडियो (Elephant Video) के वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा: "साहस दृढ़ संकल्प की नींव है." मधुर भंडारकर ने इस तरह हाथी के हौंसले की तारीफ की. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी धीरे-धीरे महावत के साथ कृत्रिम पैर के सहारे चल रहा है. वीडियो पर यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.

अदा शर्मा ने बॉडीगार्ड संग स्लो मोशन में यूं किया वॉक, एक्ट्रेस का स्वैग हुआ वायरल- देखें Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं. उन्हें विशेष कर चांदनी बार, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, इंदु सरकार, दिल तो बच्चा है जी, जेल,  मैन एट वर्क, सत्ता और फैशन  जैसी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.